May 17, 2024
Jharkhand News24
Other
Advertisement
जिला परिषद सूरज मंडल ने प्रखंड की स्थिति देख जताई नाराजगी

पोटका/पुर्वी सिंहभूम/झारखण्ड

सुरेश कुमार महापात्रा की रिपोर्ट

Advertisement

जिला परिषद सूरज मंडल ने अपने क्षेत्र के आम जनता के कार्य से प्रखंड कार्यालय पोटका पहुंचे थे तभी उन्होंने देखा अंचल अधिकारी का कार्यालय, बाल विकास परियोजना का कार्यालय, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी का कार्यालय, सहायक अभियंता का कार्यालय, राजस्व उप निरीक्षक का कार्यालय, प्रखंड श्रम निरीक्षक का कार्यालय, स्थाई आधार केंद्र का कार्यालय एवम प्रखंड कृषि पदाधिकारी का कार्यालय बन्द था और ताला लटका हुआ था परंतु किसी प्रकार का नोटिस कार्यालय के बाहर चिपकाया हुआ नही था।उन्होंने कहा जब सारे कार्यालयों का चक्कर काटने के उपरांत थक हार कर जब मैं पानी पीने गया तो पीने के पानी का भी व्यवस्था नही था। जानकारी ली तो पता चलाकई दिनों से मोटर खराब है। शौचालय की हालत तो ओर भी खराब है जहाँ गंदगी भरा हुआ है और बाथरूम में पानी भी नही है।कल्पना से परे है । जहां प्रशासन सफाई पर विशेष मुहिम चला रही है वहीं प्रखंड में गंदगी देख लग रहा है जैसे डेंगू और मलेरिया अपना घर बना कर रखे हैं।
प्रखंड कार्यालय का हाल देखने से पता चलता है कि इस प्रखंड क्षेत्र का विकास का क्या हालत होगा। इस प्रखंड को जाने के लिए ना ही सड़क ठीक है और ना ही प्रखंड की विधि व्यवस्था। नए प्रखंड के बने हुए महज वर्ष हुआ है परंतु नए प्रखंड का स्थिति देखने से प्रतीत होता है रखरखाव में भारी अनियमित बरती जा रही है। समय रहते अगर इस पर पहल नहीं की गई तो प्रखंड की स्थिति बत्त से बत्तर हो सकती है।

Related posts

रामनवमी अंतरात्मा से जुड़ा त्योहार, सरकार प्रतिबंध की जंजीर न लगाये : इंद्रदेव यादव

jharkhandnews24

पत्रकार अविनाश के निधन पर झामुमो ने जताया शोक

hansraj

रांची यूनिवर्सिटी में सामाजिक संस्था युवा का वार्षिक रिथिंक कार्यक्रम का हुआ आयोजन

hansraj

मुखिया देवी कुमारी ने कराई छठ घाट की सफाई स्वयं भी दिया योगदान

hansraj

गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने की छापेमारी 4.5 किलो गांजे के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार

hansraj

भक्ति के रस मे डूबा प्रखण्ड वासि जगह- जगह श्रीमद् भागवत तो कहीं कीर्तन का आयोजन

reporter

Leave a Comment