May 17, 2024
Jharkhand News24
Other

जिला परिषद सूरज मंडल ने प्रखंड की स्थिति देख जताई नाराजगी

Advertisement

जिला परिषद सूरज मंडल ने प्रखंड की स्थिति देख जताई नाराजगी

पोटका/पुर्वी सिंहभूम/झारखण्ड

सुरेश कुमार महापात्रा की रिपोर्ट

Advertisement

जिला परिषद सूरज मंडल ने अपने क्षेत्र के आम जनता के कार्य से प्रखंड कार्यालय पोटका पहुंचे थे तभी उन्होंने देखा अंचल अधिकारी का कार्यालय, बाल विकास परियोजना का कार्यालय, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी का कार्यालय, सहायक अभियंता का कार्यालय, राजस्व उप निरीक्षक का कार्यालय, प्रखंड श्रम निरीक्षक का कार्यालय, स्थाई आधार केंद्र का कार्यालय एवम प्रखंड कृषि पदाधिकारी का कार्यालय बन्द था और ताला लटका हुआ था परंतु किसी प्रकार का नोटिस कार्यालय के बाहर चिपकाया हुआ नही था।उन्होंने कहा जब सारे कार्यालयों का चक्कर काटने के उपरांत थक हार कर जब मैं पानी पीने गया तो पीने के पानी का भी व्यवस्था नही था। जानकारी ली तो पता चलाकई दिनों से मोटर खराब है। शौचालय की हालत तो ओर भी खराब है जहाँ गंदगी भरा हुआ है और बाथरूम में पानी भी नही है।कल्पना से परे है । जहां प्रशासन सफाई पर विशेष मुहिम चला रही है वहीं प्रखंड में गंदगी देख लग रहा है जैसे डेंगू और मलेरिया अपना घर बना कर रखे हैं।
प्रखंड कार्यालय का हाल देखने से पता चलता है कि इस प्रखंड क्षेत्र का विकास का क्या हालत होगा। इस प्रखंड को जाने के लिए ना ही सड़क ठीक है और ना ही प्रखंड की विधि व्यवस्था। नए प्रखंड के बने हुए महज वर्ष हुआ है परंतु नए प्रखंड का स्थिति देखने से प्रतीत होता है रखरखाव में भारी अनियमित बरती जा रही है। समय रहते अगर इस पर पहल नहीं की गई तो प्रखंड की स्थिति बत्त से बत्तर हो सकती है।

Related posts

सभी को मौसमी फल एवं सब्जियों का सेवन करना चाहिए : डॉ प्रियांशी

hansraj

तारा पब्लिक स्कूल हाता में होली का त्योहार धूमधाम से मनाया गया

hansraj

विधायक के जनता दरबार में उमड़ी भीड़ विधायक ने किया कई समस्याओं का त्वरित निदान

hansraj

भाजपा के कार्यकर्ता झारखण्ड मुक्ति मोर्चा में शामिल हुए

reporter

हल्दीपोखर पूर्वी पंचायत की मुखिया देवी कुमारी ने बच्चों संग केक काटकर मनाई अंग्रेजी नव वर्ष सभी को दी सुभकामनाएँ

hansraj

राजाबजार में 24 वर्षीय युवक ने फाँसी लगाकर की आत्महत्या, एक दिन पहले हुई थी पिता की मौत।

reporter

Leave a Comment