Advertisement
पत्रकार अविनाश के निधन पर झामुमो ने जताया शोक
संवाददाता- अजीत कुमार संतोषी
देवघर- देवघर के युवा पत्रकार अविनाश निरंजन की आकस्मिक निधन की खबर सुनकर देवघर के झामुमो युवा नेता सूरज झा ने गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए दिवंगत पत्रकार की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की तथा शोकाकुल परिजनों को इस दुख की घड़ी में उभरे ने के लिए बाबा बैद्यनाथ से कामना किया और कहा कि देवघर ने आज एक युवा पत्रकार खोया है जिसका निकट भविष्य में भरपाई कर पाना असंभव है।
Advertisement