May 8, 2024
Jharkhand News24
प्रदेश

रांची में घंटों चला हाई वोल्टेज ड्रामा, घर वालों से लड़ाई कर हाईटेंशन टावर पर चढ़ा युवक

Advertisement

रांची में घंटों चला हाई वोल्टेज ड्रामा, घर वालों से लड़ाई कर हाईटेंशन टावर पर चढ़ा युवक

रांची

बुढ़मू इलाके में झनकू मुंडा नाम का एक शख्स अपने घर वालों से नाराज होकर हाई टेंशन टावर पर चढ़ गया । जिस वक्त झनकू मुंडा हाई टेंशन टावर पर चढ़ा, उस समय बिजली के तारों में करंट था, बड़ी मुश्किल से गांव वालों के मिन्नत और परिवार वालों के माफी मांगने के बाद वह नीचे उतरा ।

Advertisement

साढ़े तीन घंटे तक चला ड्रामा

रांची के बुढ़मू थाना क्षेत्र में रहने वाले झनकू मुंडा का बुधवार को अपने परिवार वालों से किसी मामले को लेकर झगड़ा हो गया । वो मानसिक रूप से भी थोड़ा कमजोर है झगड़ा के बाद नाराज झनकू गांव के पास से स्थित हाई टेंशन टावर पर चढ़ गया । वो टावर से कूदने की धमकी देने लगा , जैसे ही ग्रामीणों को झनकू के टावर पर चढ़ने की जानकारी मिली, वे दौड़े दौड़े टावर के नीचे पहुचे और उससे नीचे उतरने के लिए मिन्नत करने लगे । सबसे खतरनाक बात तो यह बात थी हाई टेंशन तार से गुजरने वाले वायर में बिजली भी चालू थी, अगर गलती से भी झनकू उसे छूता तो जल कर राख हो जाता । बिजली चुकि सीधे ग्रिड से चालू था, ऐसे में बुढ़मू थानेदार कमलेश कुमार राय ने तुरंत ग्रिड के अफसरों से बात कर बिजली को बंद करवाया । मौके पर पहुंची पुलिस की टीम, ग्रामीण और झनकू के परिवार वालों ने उसे काफी समझाया कि वह टावर से नीचे उतर आए लेकिन वह किसी भी कीमत पर नीचे उतरने को तैयार नहीं था । इसी बीच झनकू का बेटा भी वहां पहुच गया और रो रो कर अपने पिता को नीचे आने की विनती करने लगा, आखिरकार तीन घंटे के बाद झनकू का अपने बेटे के प्रति मोह जागा और वह टावर से नीचे उतरा, तब जाकर सबने राहत की सांस ली । वहीं बुढ़मू थाना प्रभारी कमलेश ने बताया कि बड़ी मुश्किल से झनकू को टावर से नीचे उतारा गया । चुंकि वह मानसिक रूप से थोड़ा कमजोर भी है इसलिए उसे नीचे उतार लेना एक बड़ी चुनौती थी ।

Related posts

झारखंड को मिले 24 आईपीएस अफसर, अधिसूचना जारी

jharkhandnews24

बाबूलाल की संकल्प यात्रा की सफलता से उड़ी सरकार की नींद : प्रतुल शाहदेव

hansraj

रांची विश्वविद्यालय के डिग्री कॉलेजों में इंटर की पढ़ाई बंद होने पर उसे पुनः जारी करने के लिए अभाविप रांची ग्रामीण ने वीसी को सौंपा ज्ञापन

jharkhandnews24

कमल भूषण और अकाउंटेंट हत्या मामला, दोनों आरोपी चाईबासा और साहिबगंज जेल शिफ्ट

jharkhandnews24

महिला दिवस से पूर्व महिला वॉलेंटियर के द्वारा निकाली गई साइकिल रैली में शामिल हुए मारवाड़ी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ मनोज कुमार

hansraj

140 KM प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करने वाले सुशांत मिश्रा का चयन मुंबई इंडियंस के यूके कैंप में

jharkhandnews24

Leave a Comment