May 19, 2024
Jharkhand News24
जिला

पश्चिमी शिवपुरी के मलकेश्वर नाथ शिव मंदिर के समक्ष मां गंगे की भव्य महाआरती हुई संपन्न

Advertisement

पश्चिमी शिवपुरी के मलकेश्वर नाथ शिव मंदिर के समक्ष मां गंगे की भव्य महाआरती हुई संपन्न

श्रद्धालुओं ने हर-हर गंगे, ॐ नमः शिवाय के लगाए जयकारे

हजारीबाग –

सावन के पवित्र महीने पर सनातन धर्म के लोगों के द्वारा विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस बीच हजारीबाग शहर के पश्चिमी शिव मंदिर में मलकेश्वर नाथ शिव मंदिर के समीप मां गंगा विराजमान है। जहां पर स्थानीय शिव भक्तों के विशेष सहयोग से मां गंगे की भव्य महाआरती संपन्न हुई । श्रद्धालुओं के द्वारा हर – हर गंगे, ॐ नमः शिवाय की जयकारों की गूंज मन्दिर प्रांगण में गूंजती रही। भव्य महाआरती के समापन के उपरांत महाप्रसाद का भोग लगाया गया। जिसमें खीर, लड्डू, बुंदिया, फल , मिठाई शामिल थे। इसके बाद महाप्रसाद को श्रद्धालुओं के बीच वितरण किया गया। रात्रि के समय में कीर्तन मंडली के द्वारा शिव मंदिर के समक्ष भजन कीर्तन प्रस्तुत की गई। जिसका आनंद सभी शिव भक्तों ने लिया। आयोजक मंडली ने कहा कि भगवान भोलेनाथ की कृपा से मां गंगे की आरती भव्य रूप से संपन्न हुई। मां गंगे की आरती में शिवपुरी क्षेत्र के तमाम शिव भक्तों का विशेष सहयोग रहा। भगवान भोलेनाथ, मां गंगे का आशीर्वाद तमाम भक्तों पर इसी प्रकार से बनी रहे। इस भव्य आयोजन के सफल होने के पश्चात शिव मंदिर के प्रधान सेवक सन्तोष कुमार के द्वारा पुरे मुहल्ला वासियों को धन्यवाद किया गया। शिव मंदिर के प्रधान सेवक सन्तोष कुमार एवं मंदिर कमिटी के सक्रिय सदस्य संजीव सिन्हा, शशी भारती, टिन्कु, सुजीत सोनी, रोहित देव, सुनील चौधरी, लाली, अनिता पाण्डेय, रजनी, संगीता देवी वहीं शिव मंदिर के मुख्य पुजारी देवशरण पाण्डेय, एवं आनन्द पण्डेय के द्वारा इस भव्य महा आरती एवं पुज्जन का संचालन किया गया।

Advertisement

Related posts

रामनवमी के मद्देनजर झारखंड में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

jharkhandnews24

मोमिन कॉन्फ्रेंस के प्रदेश महासचिव मो जैनुल अंसारी ने की विधायक डॉ इरफान अंसारी से मुलाकात

hansraj

मार्खम और महिला महाविद्यालय की स्थिति दयनीय कुलपति मौन – चंदन सिंह

hansraj

रांची में छिनतई गिरोह के तीन अपराधियों के साथ जेवर दुकान का संचालक गिरफ्तार

jharkhandnews24

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के धनबाद दौरें और रोड शो को लेकर पुलिसकर्मियों की सारी छुट्टियां रद्द, तैयारियों में जुटा पुलिस महकमा

jharkhandnews24

हजारीबाग यूथ विंग के द्वारा बुजुर्ग व्यक्ति को कराया गया रक्त उपलब्ध

jharkhandnews24

Leave a Comment