May 15, 2024
Jharkhand News24
प्रदेश

झारखंड को मिले 24 आईपीएस अफसर, अधिसूचना जारी

Advertisement

झारखंड को मिले 24 आईपीएस अफसर, अधिसूचना जारी

संवाददाता – हंसराज चौरसिया

रांची

Advertisement

झारखंड को 24 आईपीएस अफसरों का सौगात मिल गई है । पिछले महीने ही यूपीएसएसी के धौलपुर दिल्ली स्थित कार्यालय में प्रोन्नति को लेकर सलेक्शन कमेटी की बैठक में डीएसपी से एसपी रैंक में 24 अधिकारियों को प्रोन्नति देने पर सहमति बनी थी ।‌ यूपीएससी की सेलेक्शन कमेटी की मिनट्स जारी होने के बाद इस संबंध में अधिसूचना बुधवार को जारी कर दी गई है ।

आईपीएस के 24 पद थे रिक्त

झारखण्ड में खेल कोटा से बहाल हुए सरोजनी लकड़ा और अमेल्डा एक्का को भी आईपीएस में प्रोन्नति दी गई है । वहीं द्वितीय बैच के डीएसपी रहे सादिक अनवर रिजवी, अरविंद कुमार सिंह, विकास कुमार पांडेय, विजय आशीष कुजूर को भी आईपीएस का 2017 बैच आवंटित किया गया है तीसरे बैच से दीपक कुमार शर्मा, राजकुमार मेहता, शंभू कुमार सिंह, अजय कुमार सिन्हा, अनुदीप सिंह, पूज्य प्रकाश, दीपक कुमार-1, सहदेव साव, अमित कुमार सिंह, अजीत कुमार, मुकेश कुमार, दीपक कुमार पांडेय, अनिमेश नैथानी, को आईपीएस का 2019 बैच आवंटित किया गया है । जबकि अजय कुमार-1, आरिफ एकराम, डॉ विमल कुमार मनीष टोप्पो, कैलाश करमाली और पीतांबर सिंह खेरवार को आईपीएस का 2020 बैच आवंटित किया गया है ।‌

19 जून को हुई थी सलेक्शन कमेटी की बैठक

गौरतलब है कि यूपीएससी में प्रमोशन के लिए सलेक्शन कमेटी की बैठक 19 जून को हुई थी। जेपीएससी के दूसरे और तीसरे बैच के वरीय अफसरों को एसपी रैंक में प्रोन्नति मिली है झारखंड पुलिस में 2017, 2018, 2019 और 2020 बैच की रिक्तियों को लेकर बैठक हुई थी‌।‌ गौरतलब है कि राज्य पुलिस में प्रोन्नति से भरे जाने वाले 45 पदों में 24 पद रिक्त थे इन रिक्तियों को ही इस बार के प्रोन्नति से भरा जाना था । यूपीएससी के सलेक्शन कमेटी के द्वारा जारी अधिसूचना के बाद प्रोन्नति से भरे जाने वाले आईपीएस के सभी पद भर लिए गए हैं‌। इससे पूर्व राज्य सरकार के गृह विभाग ने डीएसपी रैंक के अफसरों की वरीयता सूची व एसीआर भी यूपीएससी को भेजी थी‌।

Related posts

गढ़वा में टंकी के निर्माण में लगे मजदूर की मौत: बांस की सीढ़ी टूटने से हादसा, 80 फीट नीचे गिरा, ठेकेदार पर कार्रवाई की मांग

Admin

अगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव को लेकर 3 दिसंबर को कोल्हान में होगा जदयू सम्मेलन

jharkhandnews24

मारवाड़ी महाविद्यालय के हिंदी विभाग में हिंदी दिवस मनाया गया

hansraj

झारखंड अभिभावक संघ ने बढ़ती गर्मी को देखते हुए विभाग को लिखा त्राहिमाम पत्र, छुट्टी बढ़ाने का किया मांग

jharkhandnews24

विभिन्न समस्याओं के निदान को लेकर झारखंड पेरेंट्स एसोसिएशन रांची महिला विंग ने सांसद को सौंपा ज्ञापन

jharkhandnews24

पीरटांड़ गिरीडीह सांसद प्रतिनिधि केशव पाठक ने विभिन्न पंडालों का किया दौरा

jharkhandnews24

Leave a Comment