May 17, 2024
Jharkhand News24
जिला

7 गोल्ड सहित 12 पदक जीत कर लौटे हजारीबाग के ताइक्वांडो खिलाड़ी, सदर विधायक ने किया सम्मान

Advertisement

7 गोल्ड सहित 12 पदक जीत कर लौटे हजारीबाग के ताइक्वांडो खिलाड़ी, सदर विधायक ने किया सम्मान

भविष्य में ओर बेहतर करने की दी शुभकामनाएं

संवाददाता : हजारीबाग

धनबाद के अपर्णा पब्लिक स्कूल में अयोजित 23 वीं झारखंड राज्य स्तरीय सब-जूनियर एवं जूनियर ताइक्वांडो प्रतियोगिता में हजारीबाग की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 7 स्वर्ण, 2 रजत और 3 कास्य पदक अपने नाम करने में कामयाब हासिल की है। अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए इन खिलाड़ियों ने अपने अपने वेट कैटेगरी में सब-जूनियर वर्ग में 4 स्वर्ण, 2 रजत और 2 कास्य स्वर्ण जीतने वाले खिलाड़ियों में पियूष राणा, सौरभ यादव, अनुप्रिया, राजवीर कुमार पासवान एवं रजत जीतने वाले में नातांशी, रूपाली राज वर्मा तथा
कांस्य अखिल यादव, रिया गोस्वामी शामिल हैं। वहीं जूनियर वर्ग 3 स्वर्ण, 1 कांस्य स्वर्ण पदक विजेता आलोक रंजन, बंटी कुमार, सौरभ राज कांस्य पदक अर्चित राणा जीतने में कामयाब रहें। हजारीबाग जिला ताइक्वांडो संघ के सचिव हेमंत कुमार ने बताया कि 4 से 6 अगस्त तक धनबाद के अपर्णा पब्लिक स्कूल में हुए 23 वीं झारखंड राज्यस्तरीय सब जूनियर और जूनियर ताइक्वांडो प्रतियोगिता के लिए 16 खिलाड़ियों की सदस्यीय हजारीबाग टीम इस प्रतियोगिता में गई हुई थी। जिसमें 12 खिलाड़ी पदक जीतने में कामयाब प्राप्त की हैं। सीमित साधन संसाधन में शानदार प्रदर्शन करने वाले हजारीबाग के युवा होनहार खिलाड़ियों को मंगलवार को विधायक मनीष जायसवाल ने अपने विधायक सेवा कार्यालय परिसर में सम्मानित किया। विधायक मनीष जायसवाल ने एक-एक खिलाड़ी से हाथ मिलाकर और पीठ थपथपा कर बधाई दिया एवं भविष्य में ओर बेहतर करने की शुभकामनाएं दी। मौके पर विधायक मनीष जायसवाल ने कहा कि हजारीबाग खेल के क्षेत्र में समृद्ध रहा है और इस समृद्धि को मुकाम तक पहुंचने को लेकर हजारीबाग के खिलाड़ी बेताब हैं। खेल के विभिन्न प्रतिस्पर्धा में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर हजारीबाग के खिलाड़ी झारखंड राज्य के साथ देश दुनिया में अपना नाम रोशन कर रहे हैं और हजारीबाग का सम्मान बढ़ा रहें हैं। उन्होंने यह भी कहा कि हजारीबाग क्षेत्र के खिलाड़ियों को खेल के विभिन्न विधाओं में आगे बढ़ाने को लेकर और उनकी प्रतिभा निखारने हेतु नमो के नाम पर प्रतियोगिताओं का आयोजन हमारे द्वारा भी लगातर किया जा रहा है। खिलाड़ियों के इस जीत पर सदर विधायक मनीष जायसवाल के खेलकूद विभाग के विधायक प्रतिनिधि बंटी तिवारी, हजारीबाग ताइक्वांडो संघ के चेयरमैन संजय उपाध्याय, अध्यक्ष सुमन कुमार तिवारी, सचिव हेमंत कुमार, कोषाध्यक्ष दिलीप कुमार, संयुक्त सचिव एवं प्रशिक्षक चंदन राणा, रोशन गुप्ता, रोशन चौहान, निरंजन यादव, सौरभ सुमन, वीपेंद्र प्रकाश सहित संघ के सदस्यों एवं खिलाड़ियों ने भी बधाई और ढेर सारी शुभकामनाएं दी है।

Advertisement

Related posts

कटकमदाग प्रमुख कुमारी बिनीता ने अपने कार्यालय का किया उद्घाटन

hansraj

गिरिडीह के विभिन्न थानों के बदले गए थाना प्रभारी, किया गया स्थानांतरण

jharkhandnews24

पूनम कुमारी व मुन्नी कुमारी को बिरजू तिवारी ने किया सम्मानित

hansraj

बड़कगांव में नमो फुटबॉल टूर्नामेंट-2023 के आयोजन को लेकर सदर विधायक ने 23 पंचायतों के बीजेपी कार्यकर्ता और खेल प्रेमियों संग की बैठक

jharkhandnews24

चंदनकियारी की नीतू अपने अंदर की ज्वार भर रही भावनाओं को कविता के माध्यम से करती हैं व्यक्त

jharkhandnews24

रांची के मधुकम में चली गोली

hansraj

Leave a Comment