May 16, 2024
Jharkhand News24
जिला

बड़कगांव में नमो फुटबॉल टूर्नामेंट-2023 के आयोजन को लेकर सदर विधायक ने 23 पंचायतों के बीजेपी कार्यकर्ता और खेल प्रेमियों संग की बैठक

Advertisement

बड़कगांव में नमो फुटबॉल टूर्नामेंट-2023 के आयोजन को लेकर सदर विधायक ने 23 पंचायतों के बीजेपी कार्यकर्ता और खेल प्रेमियों संग की बैठक

विधायक मनीष जायसवाल ने नमो फुटबॉल टूर्नामेंट की महत्ता और इसके उद्देश्य की दी जानकारी, टूर्नामेंट के विस्तार में सहभागिता निभाने का किया आग्रह

संवाददाता : हजारीबाग

हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल द्वारा आयोजित होने वाले हजारीबाग के सबसे बड़े फुटबॉल टूर्नामेंट नमो फुटबॉल टूर्नामेंट- 2023 का भव्य आगाज रविवार से हो चुका है। साल 2016 से शुरू हुए इस टूर्नामेंट की ख्याति दूर तलक तक पहुंच रही है। पिछले वर्ष 2022 में पहली बार इस टूर्नामेंट का आयोजन हजारीबाग सदर विधानसभा क्षेत्र के सभी प्रखंड के साथ हजारीबाग जिले के दो अन्य प्रखंड इचाक और डाडी में हुआ था। विधायक मनीष जायसवाल का प्रयास है कि वर्तमान वर्ष इस टूर्नामेंट को हजारीबाग जिले के अन्य प्रखंडों में भी आयोजित किया जाए और इसकी तैयारी भी उन्होंने शुरू कर दी है। इस टूर्नामेंट के माध्यम से हजारों खिलाड़ियों का समागम होता है और विधायक मनीष जायसवाल के द्वारा इस में सम्मिलित होने वाले खिलाड़ियों को आकर्षक नमो जर्सी के साथ प्रत्येक टीम को फुटबॉल प्रदान कर उन्हें प्रोत्साहित किया जाता है। नमो फुटबॉल टूर्नामेंट ना सिर्फ़ फुटबॉल के खिलाड़ियों को प्लेटफार्म प्रदान करता है बल्कि स्थानीय कला संस्कृति से जुड़े कलाकारों को भी मंच प्रदान करता है। सोमवार को विधायक मनीष जायसवाल के नेतृत्व में विश्वेश्वर दयाल जायसवाल पथ स्थित विधायक सेवा कार्यालय परिसर में बड़कागांव प्रखंड के 23 पंचायत के प्रमुख भाजपा कार्यकर्ता और खेल प्रेमियों की एक सामूहिक बैठक हुई। जिसमें वर्तमान वर्ष बड़कागांव में भी नमो फुटबॉल टूर्नामेंट- 2023 का शानदार आयोजन करने को लेकर विशेष रणनीति बनाई गई। बैठक में आगामी 11 सितंबर को बड़कागांव में इसकी आगाज की संभावित तिथि निर्धारित की गई। मौके पर विधायक मनीष जायसवाल ने नमो फुटबॉल टूर्नामेंट की महत्ता और इसके उद्देश्य की जानकारी उपस्थित लोगों को दी और उनसे इस टूर्नामेंट के विस्तार में अपनी सहभागिता निभाने का आग्रह किया। विधायक मनीष जायसवाल ने कहा कि जल्दी बड़का गांव की धरती पर टूर्नामेंट के आयोजन को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित किया जाएगा जिसमें टूर्नामेंट के सफ़ल संचालन को लेकर आगे की रणनीति तय की जाएगी। मौके पर विशेष रूप से भाजपा नेता अनिल मिश्रा, मुकुटधारी महतो, जयनारायण प्रसाद, टुकेश्वर प्रसाद, वचनदेव कुमार, रंजीत कुमार, भीखन महतो, पारसनाथ प्रसाद, उमेश कुमार दांगी, श्रीकांत निराला, बैजनाथ साव, ज्ञानेश्वर शर्मा, कैलाश साव, रामचंद्र महतो, बेचन साव, कृत कुमार मिश्रा, नरसिंह प्रसाद, इंद्र भूषण, अशोक महतो, पुष्कर अग्रवाल, विजय कुमार, बीरबल प्रसाद, जयकरण साव, विनोद ठाकुर, विजय यादव, नंदकिशोर मेहता, विनोद कुमार गुप्ता, मनीष पांडेय, शिव शंकर मेहता, उदय मेहता, गोविंद महतो, सरोज कुमार मेहता, रवि कुमार दांगी, राजेश कुमार यादव, अनिकेत कुमार समेत अन्य गणमान्य लोग शामिल हुए।

Advertisement

Related posts

झारखंड शारीरिक शिक्षा प्रशिक्षित शिक्षक संघ ने राज्य के विभिन्न विद्यालयों में शारीरिक शिक्षा विषय के पद सृजित की स्वीकृति की मांग उठने हेतु सदर विधायक को सौंपा ज्ञापन

jharkhandnews24

आरोग्यम सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल में महज़ 48 घंटे के इलाज में चंगा हुआ डेंगू ग्रसित मरीज

jharkhandnews24

मतदाता सूची में निबंधन हेतु सभी उच्च शिक्षण संस्थानों मे कैम्प लगाने का निर्देश

jharkhandnews24

प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेले में विभिन्न प्रकार के बीमारियों की हुई जांच

hansraj

पांच करोड़ कैश लूटकांड में पुलिस को मिली सफलता, कन्याकुमारी से गिरफ्तार हुआ मास्टरमाइंड, 77 लाख बरामद

jharkhandnews24

राष्ट्रीय महिला किसान दिवस पर आईसेक्ट विश्वविद्यालय की ओर से किया गया जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

hansraj

Leave a Comment