May 20, 2024
Jharkhand News24
प्रखंड

खैरिओ उप स्वास्थ्य केंद्र निर्माण कार्य में अनियमितता का ग्रामीणों ने किया विरोध. उपायुक्त से जांच करवाने की मांग

Advertisement

खैरिओ उप स्वास्थ्य केंद्र निर्माण कार्य में अनियमितता का ग्रामीणों ने किया विरोध. उपायुक्त से जांच करवाने की मांग

झारखण्ड न्यूज24 बरकट्ठा
जया अहमद

बरकट्ठा। चेचकप्पी पंचायत के ग्राम खैरियो स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र की चारदीवारी एवं मरम्मती कार्य में अनियमितता का ग्रामीणों ने विरोध किया है। इसको लेकर खैरिओ गांव में ग्रामीणों की हुई बैठक की अध्यक्षता मुखिया प्रतिनिधि डेगलाल साव ने किया। बैठक में कहा गया की उप स्वास्थ्य केंद्र की चारदीवारी और भवन मरमती का कार्य डीएमएफटी मद से से किया गया है। जिसकी चारदिवारी में चिमनी ईंट की जगह घटिया किस्म का बंगला ईंट का इस्तेमाल किया जा रहा था। साथ ही पतला रॉड, मिट्टी मिला बालू लगाने का ग्रामीणों ने विरोध जताया। ग्रामीणो ने कहा की निर्माण कार्य में ठेकेदार की मनमानी नहीं चलेगी। ग्रामीणों का आरोप है कि घटिया कार्य का विरोध करने पर हम लोग को परिणाम भुगतने की धमकी दी जाती है। ग्रामीणों ने बैठक कर निर्माण कार्य का विरोध जताते हुए हजारीबाग आयुक्त एवं उपायुक्त से इसकी जांच कराने की मांग किया है। कहा की अस्पताल मरमती का कार्य सही ढंग से हो सके नही तो हम ग्रामीण जनता बाध्य होकर निर्माण कार्य रोक देंगे। ग्रामीणों ने एक स्वर में कहा की चेचकप्पी पंचायत पहाड़ व जंगल में बसा आदिवासी बहुल क्षेत्र है। यहां हम लोग का एक मात्र सहारा उप स्वास्थ्य केंद्र है। हमारे गांव की माताओं एवं बहनो को प्रसव के लिए अभी 10 किलो मीटर दूर बरकट्ठा अस्पताल जाना पड़ता है। उप स्वास्थ्य केंद्र के बन जाने से यहां के लोगो को इसका लाभ मिलेगा। इस अवसर पर बैठक में राजू मुर्मू, गणेश मुर्मू, बाबूराम मांझी, रमन सिंह, भुवनेश्वर सिंह, प्रकाश सिंह, सहदेव सिंह, जमुना सिंह, वार्ड सदस्य सुरेश सिंह, शिव सिंह, मंगरा मांझी, मोहन साव समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

Advertisement

Related posts

बोलेक ही गीत आऊर चलेक ही नृत्य हेके, नागपुरी भाषा कला संस्कृति के बचाइक हामर कर्तव्य लोक कलाकार सीमा देवी

jharkhandnews24

सुपरस्टार रजनीकांत जी से रांची में विधायक अंबा प्रसाद ने की मुलाकात

jharkhandnews24

आईलेक्स पब्लिक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस की रही धूम. सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने लिया भाग

reporter

कपड़ा उद्योग का झारखंड में भी बहुत बढ़िया है भविष्य

jharkhandnews24

केदारुत मुखिया सरिता देवी ने स्कूली बच्चों के बीच पोशाक, ड्रेस, जूता मौजा एवं स्वेटर का किया वितरण

jharkhandnews24

कुरहा पंचायत भवन में सभी पंचायत कर्मियों की हुई समीक्षात्मक बैठक

jharkhandnews24

Leave a Comment