May 20, 2024
Jharkhand News24
जिला

प्रशिक्षुओं ने ली देश सेवा की शपथ, अमृत वाटिका में लगाए पौधे

Advertisement

प्रशिक्षुओं ने ली देश सेवा की शपथ, अमृत वाटिका में लगाए पौधे

याद किए गए आजादी के परवाने, वीर महान स्वतंत्रता सेनानियों को किया गया नमन

गौतम बुद्ध बीएड शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में मेरी मिट्‌टी मेरा देश कार्यक्रम आयोजित

संवाददाता : हजारीबाग

गौतम बुद्ध शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय मुकुंदगंज, हजारीबाग में एनएसएस इकाई की ओर से मंगलवार को मेरी मिट्‌टी मेरा देश कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसके तहत प्रशिक्षुओं ने देश सेवा की शपथ ली। प्राचार्य डॉ अरविंद कुमार यादव के नेतृत्व में देश को प्रगति पथ पर ले जाने और वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र की श्रेणी में लाकर खड़ा करने का पीएम का सपना साकार करने का संकल्प लिया गया। वहीं अशिक्षा, बेरोजगारी, अंधविश्वास समेत अन्य कुरीतियों को त्याग लोगों को जागरूक करने, शिष्टाचार, संस्कार और भाइचारगी को बढ़ावा देने में अपना योगदान देने की बात कही। साथ ही गुलामी की मानसिकता को जड़ से उखाड़ फेंकने का नारा भी बुलंद किया गया। इसके साथ ही कॉलेज कैंपस में चिह्नित स्थलों पर बनाई गई अमृत वाटिका में करीब 82 पौधे लगाकर अपनी मिट्‌टी अपना देश के संदेश को सार्थक किया गया. वहीं देश की आजादी में प्राण न्योछावर करनेवाले वीर महान स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान का संस्मरण भी किया गया। इससे पहले बहुद्देश्यीय सभागार में आयोजित ध्यान शिविर में दूसरे दिन मुख्य योग प्रशिक्षक एनटीपीसी बड़कागांव के डीजीएम राजेंद्र प्रसाद, सहायक प्रशिक्षक भोलानाथ बख्शी, राजेंद्र प्रसाद अखौरी और पवन प्रसाद ने प्रशिक्षुओं ने अनुलोम विलोम, कपाल भाति, सूर्य ध्यान समेत कई व्यायाम कराए। साथ ही योग से निरोग रहने के उपाय बताए गए। मौके पर सहायक प्राध्यापिका डॉ बसुंधरा कुमारी, महेश प्रसाद, कुमारी अंजलि, पुष्पा कुमारी, दीपमाला, रचना कुमारी, गुलशन कुमार, परमेश्वर यादव, कनकलता, एसएस मैती, जगेश्वर रजक, दशरथ कुमार, अनिल कुमार, कश्यप कुणाल, संदीप खलखो, दिलीप कुमार सिंह, संदीप कुमार सिन्हा आदि मौजूद थे।

Advertisement

Related posts

हेमंत सोरेन सभी मामलों में नाकाम रहे है:

hansraj

झारखंड आंदोलनकारी नेताओं ने रजरप्पा के नए थाना प्रभारी विद्याशंकर का किया स्वागत

hansraj

अंचलाधिकारी ने कई मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण

jharkhandnews24

11 नवंबर को धनवार पंचायत में आप की योजना, आपकी सरकार आपके द्वार कार्यकम शिविर का होगा आयोजन

hansraj

बड़े शहरों की तर्ज पर हजारीबाग में भी माताओं बहनों को दी गई रक्षाबंधन का तोहफा

jharkhandnews24

नाला प्रखंड में राम नवमी पूजा के अवसर पर पदयात्रा महारैली निकाला गया, काफ़ी संख्या में कार्यकर्ता रहे मौजूद।

hansraj

Leave a Comment