May 21, 2024
Jharkhand News24
जिला

नाला प्रखंड में राम नवमी पूजा के अवसर पर पदयात्रा महारैली निकाला गया, काफ़ी संख्या में कार्यकर्ता रहे मौजूद।

Advertisement

नाला प्रखंड में राम नवमी पूजा के अवसर पर पदयात्रा महारैली निकाला गया, काफ़ी संख्या में कार्यकर्ता रहे मौजूद।

 

Advertisement

झारखण्ड न्यूज़ 24

नाला बासुदेव

 

 

 

नाला प्रखंड के बजरंगबली चौक मोड़ के पास बजरंग सेवा समिति एवं बजरंग दल कार्यकर्ता के द्वारा विशाल पदयात्रा रैली निकाला गया। जिसका मुख्य नेतृत्व व आयोजक बजरंग सेवा समिति के अध्यक्ष प्रसेनजीत घोष ने किया। इस महारैली में हजारों बजरंग दल के कार्यकर्ताओ ने भाग लिया जो देखने में भव्य रुप से उभर आया। ज्ञात हो कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार इस रैली का पहले ही बैठक हो चुका था । जिसमें कहा गया था कि आमबागन बजरंगबली चौक से चालेपाड़ा मोड़ तक फिर वहां से घूमते हुए फिर नीचे पाड़ा से होते हुए गोपालपुर से पातुलिया मोड़ तक पदयात्रा रैली निकाला गया बाद में फिर इसे मास्टर कॉलोनी में समाप्त कर दिया गया। इस पदयात्रा में काफी संख्या में भीड़ देखने को मिले इसमें हजारो से ज्यादा बजरंग सेवा समिति के सदस्य एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया । जब सभी लोग लाइन से चलने लगे तो देखने में बहुत भव्य रूप लग रहा था और इसमें श्री राम , लक्ष्मण और हनुमान के प्रतिरूप को भी सजाया गया था जो देखने में बहुत ही उत्कृष्ट लग रहा था। रैली के इस झांकी में प्रभु श्रीराम के किरदार में राजेश सिंह लक्ष्मण के किरदार में राजेश मंडल तथा हनुमान के किरदार में अहम भूमिका निभाया। मानो ऐसा लग रहा था जैसे कि श्री राम , लक्ष्मण जी और हनुमान जी धरती पर उतर आए है इसे देखने के लिए लोगों का ज्यादा से ज्यादा भीड़ इकट्ठा हो गया। बाद में पुलिस प्रशासन एवं कार्यकर्ताओं के सूझबूझ में इस महारैली को विधिवत पूर्वक सफल बनाया गया । यह कार्यक्रम कार्यकर्ताओं ने जय श्री राम की स्लोगन के साथ दोपहर 4:00 से शाम 7:00 बजे तक चलाया। इस महारैली में सभी कार्यकर्ताओं ने भगवान श्री राम के गाने पर खूब नाचे , खूब झूमे एवं सभी ने इसका खूब आनंद एवं लुफ्त उठाया। कार्यक्रम के इस अवसर पर थाना प्रभारी महेश मुंडा , एसआई अविनाश उरांव अपने पुलिस बल के साथ मौजूद थे और साथ में अध्यक्ष प्रसनजीत घोष , संयोजक प्रशांत महतो , मिलन अधिकारी तथा सह संयोजक तीर्थमय मंडल , सचिव मनजीत कुमार पातर, राजेश मंडल, राजेश सिंह, मनोज दास, पार्थ चक्रवर्ती, राणा बाउरी, चिरंजीत माजी, आकाश मंडल , दुलाल माजी , विकास मंडल , मकर मंडल , मलय मंडल सहित हजारों कार्यकर्ता मौजूद थे।

Related posts

डिवाइन पब्लिक स्कूल में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

hansraj

सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति घायल

hansraj

जिला प्रशासन तथा पुलिस प्रशासन के सराहनीय सेवा के लिए हजारीबाग यूथ विंग ने किया सम्मानित

jharkhandnews24

कृष्ण वल्लभ आश्रम में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व राजीव गांधी की जयंती मनाई गयी

jharkhandnews24

नेहरू युवा केंद्र हजारीबाग के द्वारा शहीद दिवस के अवसर पर हजारीबाग के बहरी पंचायत में देश के वीर सपूतों को किया गया याद

hansraj

बिजली बिल सुद माफी योजना को लेकर बरकट्ठा एवं चलकुशा प्रखंड क्षेत्र में लगाया जाएगा विशेष शिविर

hansraj

Leave a Comment