झारखंड आंदोलनकारी नेताओं ने रजरप्पा के नए थाना प्रभारी विद्याशंकर का किया स्वागत
प्रिंस वर्मा, रामगढ़
झारखंड आंदोलनकारी मोर्चा के नेताओं ने मंगलवार को रजरप्पा के नए पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी विद्याशंकर से उनके कार्यालय कक्ष पहुंचकर शिष्टाचार मुलाकात की। इस दौरान झारखंड आंदोलनकारी मोर्चा के जिला अध्यक्ष हाजी बशीर अंसारी के नेतृत्व में गुलाब का फूल देकर नए थाना प्रभारी का स्वागत किया गया और उन्हें मिठाई खिलाकर बधाई दी गई। स्वागत करने वालों में मोर्चा के जिला अध्यक्ष हाजी बशीर अंसारी के साथ झारखंड आंदोलनकारी नेता सुरेश राम एवं चंद्रशेखर पटवा शामिल थे। इस दौरान झारखंड आंदोलनकारी नेताओं ने कहा कि रजरप्पा में पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी के रूप में विद्या शंकर की पदस्थापना होने से निश्चित ही क्षेत्र में शांति व्यवस्था सुदृढ़ होगा और पुलिस क्षेत्र के लोगों के साथ बेहतर समन्वय स्थापित कर अपराधिक गतिविधियों को रोकने में बेहतर कार्य करेगी।