May 6, 2024
Jharkhand News24
जिला

अंजुमन इस्लामिया कमिटि हिरही के पदाधिकारियों को आजसू नेताओं ने पगड़ी पोसी कर सम्मानित किया गया

Advertisement

अंजुमन इस्लामिया कमिटि हिरही के पदाधिकारियों को आजसू नेताओं ने पगड़ी पोसी कर सम्मानित किया गया

लोहरदगा

लोहरदगा मोहर्रम के अवसर पर पहलाम की रात हिरही चौक में आजसू नेताओं के द्वारा अंजुमन इस्लामिया कमिटि ने भी पदाधिकारियों को पगड़ी पोसी कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पार्टी के जिला महासचिव विलियम कुजूर अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष शाहिद अंसारी और उपाध्यक्ष समीम अंसारी विशेष रुप से उपस्थित हुए । अंजुमन इस्लामिया के पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए कहा कि वर्तमान समय में आजसू पार्टी हीं ऐसी राजनीतिक संगठन है जो सभी धर्मों के पर्व त्योहारों में शरीक होती है और सब के सुख-दुख की भागीदारी बनती है । अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष शाहिद अंसारी ने कहा कि इमाम हुसैन समाज के लिए सहादत हुए थे। उनकी शहादत को बेकार नहीं जाने दिया जाएगा। हम उनके बताए राहों पर चलकर समाज को संगठित कर सब की भलाई के लिए काम करेंगे। जिला महासचिव विलियम कुजूर ने कहा कि आजसू पार्टी की सोच हमेशा से जाति- धर्म और ऊंच-नीच के ऊपर रहकर सबके लिए चिंता करती है ।उन्होंने कहा कि आप लोगों के सहयोग से जब कमल किशोर भगत लोहरदगा विधानसभा क्षेत्र के विधायक बने थे तब सभी समाज के लोगों को अपना भाई- बंधु समझ कर सब के हित के लिए कार्य किए और हम सभी को पूरी उम्मीद है कि आप सभी जिस प्रकार कमल किशोर भगत जी को सहयोग करते थे भविष्य में आजसू प्रत्याशी को सहयोग करने का काम करेंगे। उपाध्यक्ष शमीम अंसारी ने कहा कि हिरही गांव के लोग कमल किशोर भगत के किए कार्यों को कभी नहीं भुला सकते। यहां के लोगों का हमेशा आजसू पार्टी को सहयोग मिलता रहेगा। इस अवसर पर सदर निजाम अंसारी ,सेक्रेटरी हफीजुल अंसारी, मोहर्रम कमिटि के सदस्य मुशर्रफ अंसारी, सेक्रेटरी नुसरत अंसारी, सदस्य हाशिम अंसारी, हसनैन अंसारी, नईम अंसारी, आजसू अल्पसंख्यक मोर्चा के पदाधिकारी एजाज अंसारी, मुस्ताक अंसारी, अलीम अंसारी, बसीर अंसारी, इम्तियाज अंसारी, खुर्शीद अंसारी, रेहान अंसारी, नासिर अंसारी आदि विशेष रूप से उपस्थित थे।

Advertisement

Related posts

दो पक्षों के बीच मारपीट में चार लोग घायल

hansraj

रामनवमी पूजा के शुभ अवसर पर बेसरा देवी मंडप में भक्ति जागरण कार्यक्रम का रंगारंग रहा

hansraj

कम्प्यूटर ट्रेनिंग को लेकर बैंगलोर में 5 छात्रों का हुआ चयन

hansraj

जिला दण्डाधिकारी-सह- उपायुक्त मेघा भारद्वाज (भा.प्र.से) ने किया पदभार ग्रहण

jharkhandnews24

झामुमो के स्थानीय जिला कार्यालय में जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद सिन्हा ने मरीजों को चेक सौंपा

hansraj

कांग्रेस कार्यालय में मनाया गया हूल दिवस

hansraj

Leave a Comment