May 9, 2024
Jharkhand News24
प्रदेश

अग्रवाल बंधु हत्याकांड में अहम फैसला

Advertisement

अग्रवाल बंधु हत्याकांड में अहम फैसला

लोकेश चौधरी समेत तीन दोषियों को उम्रकैद की सजा, कोर्ट ने लगाया जुर्माना

रांची

कारोबारी हेमंत अग्रवाल और महेंद्र अग्रवाल की हत्या के मामले में अपर न्याययुक्त विशाल श्रीवास्तव की अदालत ने मुख्य आरोपी लोकेश चौधरी समेत तीनों आरोपियों को उम्रकैद की सजा सुनाई है। तीनों आरोपियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश किया गया था। सजा पर सुनवाई करते हुए उम्रकैद की सजा का फैसला आया। लोकेश के साथ इस हत्याकांड में सुनील सिंह और धर्मेंद्र कुमार तिवारी शामिल थे। तीनों लोगों के खिलाफ 30- 30 हजार रूपए जुर्माना भी लगाया गया है।अशोक नगर स्थित साधना न्यूज चैनल के कार्यालय में लालपुर निवासी हेमंत अग्रवाल और महेंद्र अग्रवाल की हत्या में शामिल 4 आरोपियों में से 3 आरोपियों को अदालत ने दोषी ठहराया था। दोषियों में न्यूज चैनल के मालिक लोकेश कुमार चौधरी, गार्ड धर्मेंद्र कुमार तिवारी और लोकेश का बॉडीगार्ड सुनील सिंह शामिल हैं। चौथे आरोपी ड्राइवर रवि शंकर लाल को कोर्ट ने निर्दोष ठहराते हुए बरी कर दिया था।तीनों आरोपियों को दोषी ठहराया गया था औज आज इस पर अदालत का फैसला आया है। कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए लोकेश चौधरी, सुनील कुमार उर्फ सुनील सिंह और धर्मेंद्र कुमार तिवारी को हत्या करने, लाश छिपाने, आपराधिक साजिश रचने और आर्म्स एक्ट में दोषी ठहराया। अरगोड़ा थाने में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार लोकेश चौधरी ने लालपुर निवासी व्यवसायी बंधु हेमंत अग्रवाल व महेंद्र अग्रवाल को 6 मार्च 2019 को दफ्तर में बुलाया था। पैसे के लेन-देन को लेकर विवाद होने लगा। इसी बीच लोकेश चौधरी ने दोनों भाइयों को गोली मार दी। दोनों की वहीं मौत हो गई थी।

Advertisement

Related posts

28 जुलाई को पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक विधानसभा का करेंगे घेराव

jharkhandnews24

गढ़वा में टंकी के निर्माण में लगे मजदूर की मौत: बांस की सीढ़ी टूटने से हादसा, 80 फीट नीचे गिरा, ठेकेदार पर कार्रवाई की मांग

Admin

आतंकी संगठन ISIS के एजेंट फैजान को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी NIA

jharkhandnews24

छठ पूजा से लौट रहे 6 लोगों को सिरफिरे आशिक ने एकतरफा प्यार में गोलियों से भूना, 2 की मौत, 4 घायल

jharkhandnews24

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ईडी को लिखा पत्र

jharkhandnews24

2 और 3 जनवरी को रांची दौरें पर रहेंगे झारखंड के नये कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर

jharkhandnews24

Leave a Comment