May 17, 2024
Jharkhand News24
जिला

भव्य रुप में मनाया गया भगवान परशुराम का जन्मोत्सव

Advertisement

झारखण्ड न्यूज24

संवाददाता-कुन्दन पासवान

Advertisement

टंडवा:-(चतरा) प्रखंड अन्तर्गत टाउन हॉल टंडवा में भव्य रुप से सर्व ब्राह्मण समाज के तत्वाधान में परशुराम जन्मोत्सव मनाया गया। सर्वप्रथम भगवान विष्णु के छठे अवतार भगवान परशुराम की पूजा वैदिक मंत्रोचार से पूरे विधि विधान से किया गया और ध्वजारोहण किया गया। जिसके बाद उपस्थित विद्वत व प्रबुद्ध लोगों के द्वारा अपने अपने विचार को रखा गया, जहां सभी वक्ताओं ने ब्राह्मण एकता पर जोर दिया,समाज का उत्थान हो, समाज संगठित रहे, समाज शिक्षित व संस्कारिक रहे और हर क्षेत्र में अग्रणी भूमिका में रहे साथ ही आवश्यकतानुसार अन्याय के खिलाफ भगवान परशुराम की तरह उसी भाषा में जवाब दिया जाए।आगे हर वर्ष भव्य तरीके से परशुराम जन्मोत्सव मनाया जाए,समाज का बीच-बीच में बैठक हो जिसमें समाज का उत्थान,एकता व अन्य विषयों के निवारण हेतु अगले महीने एक बैठक कर समाज का एक ब्राह्मण समाज का परशुराम ट्रस्ट का गठन किया जाएगा। अगली बैठक हेतु अक्षयवट पांडेय को संयोजक बनाया गया। समारोह में विचार रखने वालों में ईश्वर दयाल पांडेय, एन के पाठक, विजय चौबे, गोविंद तिवारी,छेदी पांडेय, नीरज तिवारी, आशुतोष मिश्रा, गोपाल दत्त शर्मा, सतीश पाठक,परमानंद मिश्रा व अन्य थे। कार्यक्रम का संचालन सुमन भारतीय ने किया। जयंती समारोह में टंडवा प्रखंड के सिसई, कढ़नी,फुलवरिया, बेलवारी, किसुनपुर, राहम, बड़गांव, सोपारम, कुडलौंगा सहित विभिन्न गांवों से सैकड़ों की संख्या में पहुंचकर ब्राह्मण एकता का परिचय देते हुए कार्यक्रम को भव्य बनाने में सहयोग किया।

Related posts

प्रमुख चुनाव को लेकर चोपामोड़ आवास में की गई बैठक

hansraj

अवैध और खुदरा पेट्रोल बेचने वाले पर होगी करवाई:– ठाकुर गंगटी थाना प्रभारी रफीक आलम

hansraj

हर्ष अजमेरा की कलम से… 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस है खास

jharkhandnews24

कांग्रेस नेता संतोष देव ने जाति आधारित जनगणना कराने की मांग

hansraj

रेनबो कोचिंग संस्थान सेंरनदाग,बिंगलात का रिजल्ट रहा शत-प्रतिशत

hansraj

बिजली नहीं रहने से जल रहा है शरीर, ज्वलन्त समस्या से टंडवा वासी आक्रोश

hansraj

Leave a Comment