Advertisement
रेनबो कोचिंग संस्थान सेंरनदाग,बिंगलात का रिजल्ट रहा शत-प्रतिशत
70 परीक्षार्थियों में से 60 ने प्राप्त किया प्रथम श्रेणी
Advertisement
झारखण्ड न्यूज 24
टड़वा
कुन्दन पासवान
टंडवा:- प्रखण्ड के सार्वजनिक और निजी शैक्षणिक संस्थानों पर कोरोना काल से पड़े प्रभाव के बावजूद विद्यार्थियों का बेहतरीन प्रदर्शन में कोचिंग संस्थानों की महत्त भूमिका से इंकार नहीं किया जा सकता। टंडवा थाना क्षेत्र के प्रस्तावित झारखंड विकास उच्च विद्यालय सेंरनदाग में संचालित रेनबो कोचिंग संस्थान से मैट्रिक के कुल 70 परीक्षार्थियों में से 60 प्रथम,तथा10 द्वितीय श्रेणी प्राप्त किए।
कुष्णा कुमार ने 90% अंक लाकर प्रस्तावित झारखंड विकास उच्च विद्यालय सेंरनदाग एवमं रेनबो संस्थान बना टॉपर विद्यार्थियों ने सफलता का श्रेय कोचिंग संस्थान के संचालक अजय कुमार साहु एवम् रविंद्र कुमार साहू को दिया।