May 2, 2024
Jharkhand News24
धर्म

बान्दो ग्राम में श्रीमद् भागवत कथा में मनाया गया कृष्ण जन्मोत्सव

Advertisement

बान्दो ग्राम में श्रीमद् भागवत कथा में मनाया गया कृष्ण जन्मोत्सव

झारखण्ड न्यूज संवाददाता 24 संजय गोस्वामी फतेहपुर

बिन्दापाथर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बान्दो ग्राम मे श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन हो रहा है। चौथे दिन कृष्ण जन्मोत्सव का कथा का विशेषतार पूर्वक से कथावाचिका रौशनी शास्त्री ने बताया कि श्रीमद् भगवत कथा में लिखें मंत्र और श्लोक केवल भगवान की आराधना और उनके चरित्र का वर्णन ही नहीं है। श्रीमद्भागवत की कथा में वह सारे तत्व हैं जिनके माध्यम से जीव अपना तो कल्याण कर ही सकता है साथ में अपने से जुड़े हुए लोगों का भी कल्याण होता है। जीवन में व्यक्ति को अवश्य ही भागवत कथा का श्रवण करना चाहिए। बिना आमंत्रण के भी अगर कहीं भागवत कथा हो रही है तो वहां अवश्य जाना चाहिए। इससे जीव का कल्याण ही होता है। उक्त बातें कथावाचिका ग्राम बान्दो में चल रही संगीतमय भागवता कथा में कथावाचिका रैशनी शास्त्री वृन्दावन धाम ने ब्यास पीठ से कहीं।संतों का परिचय उनका भेष नहीं गुण होता है ने संतो के संबंध में कहा है कि संत का परिचय संत का भेष नहीं होता है। उनका तो मुख्य भेष उनका गुण होता है। आज के समय में कई बहुरूपिया संत भी चोला धारण कर विचरण कर रहे हैं।संत के 6 गुण बताएं। जिसमें उन्होंने कहा कि संत में सहनशीलता, करुणा, सबको अपना मानना, किसी से शत्रुता ना रखना, निष्कामता एवं परोपकारी होना ही संत की असली पहचान है। कथावाचिका ने कहा जब भी आप किसी संत या महात्मा से मिले तो इन 6 गुणों के माध्यम से उसकी पहचान कर सकते हैं। संत की पहचान होना आवश्यक है क्योंकि वही तो आपका मार्गदर्शन करते है। कथावाचिका ने कहा कि कई बार कहा जाता है कि ” पानी पियो छान के, संत करो जांच के” क्योंकि सच्चा संत ही आपको सदमार्ग और ईश्वर से प्रेम करना सिखा सकता है।माता पिता को करते थे श्री कृष्ण प्रणाम कथावाचिका ने भागवत कथा में चौथे दिन श्री कृष्ण जन्मोत्सव वर्णन किया। जिसमें उन्होंने कृष्ण से संस्कार की सीख लेने की बात कही। उन्होंने कहा कि भगवान कृष्ण स्वयं जानते थे कि वह परमात्मा हैं उसके बाद भी वह अपने माता पिता के चरणों को प्रणाम करने में कभी संकोच नहीं करते थे। यह सीख में भगवान श्रीकृष्ण से सभी को लेनी चाहिए। आज की युवा पीढ़ी धन कमाने में लगी हुई है लेकिन अपनी कुल धर्म और मर्यादा का पालन बहुत कम कर रहे हैं।वासुदेव व देवकी बंधन मुक्त हो गए। प्रभु की कृपा से कुछ भी असंभव नहीं है। कृपा न होने पर प्रभु मनुष्य को सभी सुखों से वंचित कर देते हैं।भगवान का जन्म होने के बाद वासुदेव ने भरी जमुना पार करके उन्हें गोकुल पहुंचा दिया ।वहां से वह यशोदा के यहां पैदा हुई शक्तिरूपा बेटी को लेकर चले आये। कृष्ण जन्मोत्सव पर नंद के घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की गीत पर भक्त जमकर झूमे कथावाचिका ने कहा कि कंस ने वासुदेव के हाथ से कन्य रूपी शक्तिरूपा को छीनकर जमीन पर पटकना चाहा तो वह कन्या राजा कंस के हाथ से छूटकर आसमान में चली गई। शक्ति रूप में प्रकट होकर आकाशवाणी करने लगी कि कंस, तेरा वध करने वाला पैदा हो चुका है।भयभीत कंस खीजता हुआ अपने महल की ओर लौट गया। उधर नंद बाबा के यहां बधाइयों को तांता लग गया। भक्तों ने भगवान का जन्मोत्सव धूम-धाम के साथ मनाया व भजनों पर ठुमके लगाये।

Advertisement

Related posts

जनवितरण प्रणाली के दुकानदार 1 जनवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे

hansraj

सैकड़ों हनुमान चालीसा पुस्तिका का किया गया वितरण

jharkhandnews24

भागवत कथा के प्रभाव से राजा परीक्षित को हुआ था मोक्ष प्राप्त :कथावाचिका रौशनी शास्त्री

reporter

रक्तदान को महादान समझते हैं युवा व समाजसेवी- प्रेसिडेंट अजहर आलम

hansraj

गिरिडीह जिले के जमुआ प्रखंड अंतर्गत दमगी में राम नवमी के अवसर पर गूंजे जय श्री राम की

hansraj

गढ़वा में टंकी के निर्माण में लगे मजदूर की मौत: बांस की सीढ़ी टूटने से हादसा, 80 फीट नीचे गिरा, ठेकेदार पर कार्रवाई की मांग

Admin

Leave a Comment