May 16, 2024
Jharkhand News24
Otherजिलाधर्म

गिरिडीह जिले के जमुआ प्रखंड अंतर्गत दमगी में राम नवमी के अवसर पर गूंजे जय श्री राम की

Advertisement

रामनवमी एक भव्य हिंदू त्यौहार है | रामनवमी के दिन पूरे भारतवर्ष में भगवानश्री राम के जन्मदिन के शुभ अवसर पर धूमधाम से यह त्यौहार  मनाया जाता है | पुराने वेदों और ग्रंथों के अनुसार भगवान राम का जन्म रामनवमी के दिन हुआ था | इसी कारण से हर वर्ष रामनवमी उत्साह पूर्ण और भव्य तरीके से रामनवमी मनाया जाता है | रामनवमी का त्यौहार चैत्र-मास के शुक्ल पक्ष को मनाया जाता है | श्री राम हिंदू धर्म के प्रतीक हैं, श्रीराम का मतलब प्रेम, संगति स्वभाव इत्यादि काशिफ मिलता है वह हमेशा सच्चाई की राह पर चलते थे और सभी को आदर करते थे चाहे वह छोटा हो या बड़ा पशु या पक्षी सभी को एक समान इज्जत देते थे और प्रेम से बातें करते थे | उन्होंने रावण का वध  किया और सच्चाई की ज्योति पूरे भारतवर्ष में जलाई | रामनवमी के दिन बहुत सारे लोग भगवान का नाम से प्रेम को दिखाने के लिए व्रत रखते हैं और भगवान राम का प्रेम भावना के साथ पूजा करते हैं | इन्हीं कारणों से रामनवमी के दिन सभी हिंदू धर्म के लोग प्रेम भावना से ऐसे मनाते हैं |रामनवमी एक भव्य हिंदू त्यौहार है | रामनवमी के दिन पूरे भारतवर्ष में भगवानश्री राम के जन्मदिन के शुभ अवसर पर धूमधाम से यह त्यौहार  मनाया जाता है | पुराने वेदों और ग्रंथों के अनुसार भगवान राम का जन्म रामनवमी के दिन हुआ था | इसी कारण से हर वर्ष रामनवमी उत्साह पूर्ण और भव्य तरीके से रामनवमी मनाया जाता है | रामनवमी का त्यौहार चैत्र-मास के शुक्ल पक्ष को मनाया जाता है | श्री राम हिंदू धर्म के प्रतीक हैं, श्रीराम का मतलब प्रेम, संगति स्वभाव इत्यादि काशिफ मिलता है वह हमेशा सच्चाई की राह पर चलते थे और सभी को आदर करते थे चाहे वह छोटा हो या बड़ा पशु या पक्षी सभी को एक समान इज्जत देते थे और प्रेम से बातें करते थे | उन्होंने रावण का वध  किया और सच्चाई की ज्योति पूरे भारतवर्ष में जलाई | रामनवमी के दिन बहुत सारे लोग भगवान का नाम से प्रेम को दिखाने के लिए व्रत रखते हैं और भगवान राम का प्रेम भावना के साथ पूजा करते हैं | इन्हीं कारणों से रामनवमी के दिन सभी हिंदू धर्म के लोग प्रेम भावना से ऐसे मनाते हैं  साथ में समस्त ग्रामीण उपस्थित थे जगदीश भारती सीताराम महतो पप्पू भारती प्रभु वर्मा मनोज गिरी उमेश राणा जगदीश माता संदीप वर्मा जितेंद्र वर्मा पंकज भारती महावीर वर्मा युवा कमेटी के लोग समस्त माता एवं बहनों की उपस्थिति

Advertisement

Related posts

बड़ा बाजार दुर्गा पूजा महासमिति के पूजा पंडाल पहुंचे उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक माता रानी की पूजा अर्चना

jharkhandnews24

विश्व हिन्दू परिषद, बजरंगदल प्रखंड समिति का बैठक हुई सम्पन्न,

hansraj

देवघर नगर निगम के द्वारा बनाया गया शौचालय की सच्चाई जान हैरान हो जाएंगे आप।

hansraj

राष्ट्रीय डेफ क्रिकेट टूर्नामेंट में ईस्ट जोन बनी उपविजेता

hansraj

जय भारत सत्याग्रह यात्रा के माध्यम से भाजपा की नाकामी को जनता के बीच लाएं : शैलेन्द्र यादव 

hansraj

शहीदों की स्मृति में 30 जनवरी को 02 मिनट का धारण किया गया मौन, स्वतंत्रता सेनानियों को दी गई श्रद्धांजलि

jharkhandnews24

Leave a Comment