झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व सांसद से हर्ष अजमेरा ने किया औपचारिक मुलाकात
20 को विधानसभा के पटल पर रामनवमी की आवाज को बुलंद करूंगा :– बाबूलाल मरांडी
शहर के हर रामभक्त रामनवमी को लेकर काफी उत्साह में है :– हर्ष अजमेरा
हजारीबाग
शहर का विश्वविख्यात रामनवमी पर्व को लेकर हर राम भक्तों के मन में एक ही सवाल घूम रहा है और यह सवाल स्थानीय जिला प्रशासन एवं झारखंड सरकार से है कि कब डीजे की परमिशन मिलेगी । वही शनिवार को देर शाम झारखंड के प्रथम मुख्यमंत्री सह भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी एवं कोडरमा के पूर्व सांसद रविंद्र राय का आगमन हजारीबाग की पावन धरा पर हुआ जहां पर उनसे श्री चैत्र रामनवमी सांस्कृतिक सेवा समिति के अध्यक्ष सह युवा समाजसेवी हर्ष अजमेरा ने औपचारिक मुलाकात की। मुलाकात के दौरान भगवा गमछा उड़ा कर उनका स्वागत किया। जिसके पश्चात शहर के विश्वविख्यात रामनवमी को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा हुई। चर्चा के दौरान श्री अजमेरा ने पांच हजार से भी अधिक राम भक्तों पर हुई केस, डीजे प्रतिबंध एवं धारा 144 सहित रामनवमी से जुड़ी अनेकों बातों से उन्हें रूबरू करवाया।
वही सभी बातों को ध्यान पूर्वक सुने के पश्चात बाबूलाल मरांडी ने आश्वस्त करते हुए कहा कि 20 मार्च को विधानसभा के पटल पर रामनवमी की आवाज को बुलंद करूंगा। साथ ही कहा कि हजारीबाग के राम भक्तों को हर संभव मदद करूंगा राम भक्तों का उत्साह किसी भी सूरत में झुकने नहीं दूंगा। साथ ही हर्ष अजमेरा को श्री चैत्र रामनवमी सांस्कृतिक सेवा समिति के अध्यक्ष बनाए जाने पर बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित किया।
वही कोडरमा के पूर्व सांसद रविंद्र राय ने कहां की राज्य के सभी जिलों में धूमधाम से रामनवमी पर्व संपन्न किया जा रहा है। परंतु रामनवमी को लेकर हजारीबाग के राम भक्त खुश नजर नहीं आ रहे हैं यहां विभिन्न प्रकार की कानूनी दांवपेच लटक रही है। झारखंड सरकार से हमारी विनम्र आग्रह होगी कि राम भक्तों की बात सुने और रामनवमी ऐतिहासिक रूप से संपर्क करें।
वही मौके पर हर्ष अजमेरा ने बाबूलाल मरांडी एवं रविंद्र राय का अभिवादन स्वीकार करते हुए कहा कि शहर के रामभक्त रामनवमी को लेकर काफी उत्साह में नजर आ रहे हैं परंतु कानूनी दांवपेच इस उत्साह को भंग करता नजर आ रहा है। झारखंड सरकार इस दांवपेच को जल्द समाप्त करें और शहर की रामनवमी को ऐतिहासिक रूप से संपन्न करें।