बेलकप्पी पंचायत से उपमुखिया छत्रु ठाकुर व शिलाडीह से सहदेव पासवान चुने गये
झारखंड न्यूज24 : बरकट्ठा
जया अहमद
बरकट्ठा। प्रखंड के ग्राम बेलकप्पी एवं शिलाडीह पंचायत सचिवालय भवन में आयोजित कार्यक्रम में नवनिर्वाचित मुखिया और वार्ड सदस्यों को शपथ दिलाई गई। बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी कृतिबाला लकड़ा ने बेलकप्पी पंचायत से नवनिर्वाचित मुखिया ललिता देवी पति धीरेन्द्र पांडेय एवं शिलाडीह से नवनिर्वाचित मुखिया निजाम अंसारी और वार्ड सदस्यों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। निर्वाची पदाधिकारी कीर्तिबाला लकड़ा व सहायक निर्वाची पदाधिकारी डॉ धनंजय कुमार सिंह, पंचायत पर्यवेक्षक कैलाश प्रसाद कुशवाहा की निगरानी में उपमुखिया का चुनाव संपन्न हुआ। बेलकप्पी में उपमुखिया छत्रु ठाकुर तथा शिलाडीह में उपमुखिया पद पर सहदेव पासवान ने जीत दर्ज की। बेलकप्पी से छत्रु ठाकुर ने द्वारिका नायक छोटी तथा शिलाडीह से सहदेव पासवान ने संतोष राम को पराजित किया। शपथ ग्रहण कार्यक्रम में पंसस विकास कुमार पांडेय, विनीता देवी, अमृना बीबी, ज्योति देवी, समाजसेवी धीरेन्द्र पांडेय, जिप सदस्य प्रतिनिधि सीके पांडेय, मो कलीम खान, सुरेश पांडेय, संजय कुमार साव, बबलू पांडेय, श्यामनंदन पांडेय, सुरेन्द्र साव, नंदकिशोर ठाकुर, मुकेश तिवारी, श्याम प्रसाद वर्णवाल, शंकर साव, जागेश्वर नायक, शमीम अंसारी, सुनील पांडेय, रवीन्द्र पांडेय समेत कई लोग उपस्थित थे।