May 17, 2024
Jharkhand News24
जिला

गिरिडीह पुलिस ने 6 साइबर अपराधी को किया गिरफ्तार, बैंक खाते में सेंधमारी कर ठगे गए 8 लाख भी बरामद

Advertisement

गिरिडीह पुलिस ने 6 साइबर अपराधी को किया गिरफ्तार, बैंक खाते में सेंधमारी कर ठगे गए 8 लाख भी बरामद

संवाददाता : गिरिडीह

साइबर अपराधियों के खिलाफ अभियान छेड़ रखे गिरिडीह एसपी और उनकी टीम को इस बार बड़ी सफलता हाथ लगी है। इस बार पुलिस ने न सिर्फ आधा दर्जन साइबर अपराधियों को पकड़ा है बल्कि इनके पास ठगी की रकम 8 लाख 29 हजार छह सौ रूपये की बरामदगी भी की है। यह सफलता एसपी दीपक कुमार शर्मा के निर्देश पर साइबर डीएसपी संदीप सुमन के नेतृत्व में गठित टीम को मिली है। इन अपराधियों को गिरफ्तार करने के दौरान दो जवान भी चोटिल हुए हैं। यह जानकारी रविवार को एसपी दीपक कुमार शर्मा ने दी। एसपी दीपक कुमार शर्मा ने बताया कि प्रतिबिम्ब पोर्टल से उन्हें सूचना मिली थी कि डुमरी, सरिया, बिरनी तथा बेंगाबाद में साइबर अपराधी सक्रिय हैं। इस सूचना पर डीएसपी संदीप के नेतृत्व में टीम गठित की गई। टीम ने घेराबंदी की और छह अपराधियों को पकड़ा गया। जबकि पांच लोग फरार हो गए। इन सभी 11 लोगों के खिलाफ साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

Advertisement

गिरफ्तार अभियुक्तों में बेंगाबाद थाना इलाके के साठीबाद निवासी पवन कुमार मंडल पिता द्वारिका मंडल, फुरसोडीह निवासी छोटी कुमार मंडल पिता बिनोद मंडल, डुमरी के नारंगी निवासी सतीश मंडल पिता रेशमन मंडल, कुस्टो नावाडीह निवासी कृष कुमार मंडल पिता अनंत मंडल सरिया थाना इलाके के नगर केशवारी निवासी लव कुमार मंडल पिता अमृत मंडल एवं बिरनी थाना इलाके के बराय निवासी सोनू कुमार मंडल पिता जमुना मंडल शामिल हैं। जबकि फरार अपराधियों में डुमरी के नारंगी निवासी सुरेश मंडल पिता संजय मंडल ), सरिया के नगर केशवारी निवासी प्रकाश रविदास व अजीत मंडल, अहिल्यापुर के चामलिटी निवासी मुकेश मंडल पिता लखन मंडल और बेंगाबाद के साठीबाद निवासी कृष्णा कुमार पिता तुलसी मंडल शामिल हैं। इनके पास से 12 मोबाइल, 18 सिमकार्ड, 21 एटीएम कार्ड, 12 पासबुक, 6 चेकबुक, 4 पैनकार्ड, 2 आधार कार्ड और 8,29,600 रुपया नगद बरामद किया गया है। बताया कि इन अपराधियों द्वारा ठगी के पैसे बरामद एटीएम कार्ड से निकालते थे।

इन पैसे को बरामद किया गया है। एसपी ने बताया कि इन अपराधियों को पकड़ने में काफी माशक्कत करनी पड़ी। टीम को चार किमी तक दौड़ लगानी पड़ी। एक अपराधी तो बराकर नदी भी क्रॉस कार गया था लेकिन बहादुर जवानों ने नदी पार कर खदेड़ कर अपराधी को पकड़ा। इस दौरान दो जवान चोटिल भी हो गए। बताया कि इन अपराधियों को पकड़ने में मेहनत करने वाले पदाधिकारी और जवानों को रिवार्ड भी दिया जाएगा। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों को जल्द से जल्द सजा मिले, इसके लिए तेज तर्रार पुलिस पदाधिकारी ममता कुमारी को कांड के अनुसंधान का जिम्मा सौंपा गया है। एसपी ने बताया कि इस सफलता के लिए गठित टीम में पुलिस उपाधीक्षक साइबर संदीप सुमन के अलावा, पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी अजय कुमार, इंस्पेक्टर ज्ञान रंजन कुमार, अवर निरीक्षक गौरव कुमार, अवर निरीक्षक सरोज कुमार मंडल, अवर निरीक्षक सुबल कुमार डे, संजय मुखियार, आरक्षी सौरभ सुमन, जितेंद्र नाथ महतो शामिल थे।

Related posts

उपायुक्त ने की समाज कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक, योजनाओं के सफल क्रियान्वयन के लिए दिये कई अहम निर्देश

jharkhandnews24

आंदोलन की उपज हसन आजसू, गरीबों को हक दिलाना प्राथमिकता : अमृतलाल मुंडा

hansraj

मनरेगा योजना, झारखण्ड में बन चूका हैं महा लूट योजना

hansraj

विधायक मनीष जायसवाल ने मंत्री जगन्नाथ महतो का किया अंतिम दर्शन, दी भावभीनी श्रद्धांजलि

jharkhandnews24

मिलावटी खाद बेचने का आरोप में पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

hansraj

हिंदू राष्ट्र संघ के अधिकारियों ने सदर विधायक का किया सम्मान

jharkhandnews24

Leave a Comment