May 19, 2024
Jharkhand News24
जिला

मनरेगा योजना, झारखण्ड में बन चूका हैं महा लूट योजना

Advertisement

मनरेगा योजना, झारखण्ड में बन चूका हैं महा लूट योजना

संवादाता एजाज अहमद

Advertisement

गोड्डा जिला के ठाकुर गंगटी प्रखंड अंतर्गत बुधवाचक पंचायत में मनरेगा योजना में कार्य करने वाले मजदूरों के नाम पर महा लूट का ऑफर चल रहा है। ग्राम पंचायत बुधवाचक में कुल कार्यरत मजदूरों की संख्या 900 हैं जिनमें अधिकतर मुस्लिम महिलाओं के नाम है जो जीवन में कभी भी मनरेगा योजना के अंतर्गत होने वाले कार्यों में सम्मिलित नहीं है और न ही कभी कार्य स्थल पर काम करने गयी है। जबकि जितना भी कार्य हो रहा है वो सीधे दुसरे पंचायतों के आदिवासी मजदूरों को ठिका पर काम बिचौलियों द्वारा दिया जाता हैं। जबकि यहीं हाल पुरूषों का भी हैं। अधिकतर पुरुष बुनकर है जो दिन रात हस्तकरघा पर कपड़ा बना रहा हैं। मनरेगा के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद मालूम हुआ कि 18 साल से कम उम्र के बच्चों का भी जॉब कार्ड बना है और उनके खाते में नियमित मजदूरी का पैसा जारी है। बहूत से ऐसे मजदूर है जो सालों से गाँव छोड़कर शहरों में काम करते हैं उनके भी खाते में मनरेगा योजना का पैसा आ रहा हैं जबकि बिचौलियों को शहरों में काम करने वाले मजदूरों से आराम ही है क्यूंकि पैसे का आदान प्रदान फ़ोन पे के माध्यम से ऑनलाईन हो रहा हैं। विधवा और वृधा पेंशन लोगों के खाते में भी मनरेगा का पैसा निकासी हो रहा है। बिचौलियाँ इसी का फायदा उठा कर आम लोगों के खाते से बैलेंस चेक करने के नाम पर उनके खुद का पैसा निकासी कर रहा है। अभी सम्पूर्ण पंचायत के दस वार्ड में जॉब कार्डधारियों की संख्या निम्नलिखित हैं- बाघाकोल-14, बड़ा सिरसा-2, बेलाटिकर-68, बुधवाचक-380, चाँदचक-21, खंजरीचक-175, लेनबरार बरोखर-184, लेनसिरसा-32, पिपरा-21 एवं पुर्णिया-3, देखना दिलचस्प होगा कि प्रखंड स्तरीय मनरेगा कर्मचारी द्वारा जांच हो पता है या पहले की तरह लिपा पोती में गुजरता हैं।

Related posts

हजारीबाग की रामनवमी के सफल व शांतिपूर्ण आयोजन के उपलक्ष्य पर जिला प्रशासन ने आयोजित किया सम्मान समारोह

hansraj

नारायणपुर दुर्गा मंदिर में महा अष्टमी के दिन भक्तों ने उत्साह के साथ की पूजासाथ की पूजा

hansraj

हजारीबाग यूथ विंग ने विद्यार्थियों एवं जरूरतमंदों के बीच किया कंबल का वितरण

jharkhandnews24

पौता ग्राम में आयोजित शिव परिवार रुद्राभिषेक सह नंदी बाबा की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल हुए सदर विधायक

jharkhandnews24

राष्ट्रीय डेफ क्रिकेट टूर्नामेंट में ईस्ट जोन बनी उपविजेता

hansraj

नॉर्थ करणपुरा एनटीपीसी ने झारखंड में 10 परियोजना प्रभावित छात्रों के लिए दो साल के आवासीय टर्नर कोर्स का शुभारंभ किया

hansraj

Leave a Comment