May 18, 2024
Jharkhand News24
जिला

पौता ग्राम में आयोजित शिव परिवार रुद्राभिषेक सह नंदी बाबा की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल हुए सदर विधायक

Advertisement

पौता ग्राम में आयोजित शिव परिवार रुद्राभिषेक सह नंदी बाबा की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल हुए सदर विधायक

ग्रामीणों को भेंट की नंदी बाबा की आकर्षक प्रतिमा और बाध्य यंत्र

क्षेत्र के लोगों के आस्था और विश्वास का प्रतीक है पौता मंदिर : मनीष जायसवाल

संवाददाता : हजारीबाग

हजारीबाग सदर प्रखंड के चुरचू रोड स्थित ग्राम पौता में पवित्र श्रावण महीने के सोमवार को भगवान शिव परिवार रुद्राभिषेक सह नंदी बाबा की प्राण प्रतिष्ठा के तीन दिवसीय कार्यक्रम हर्षोल्लासपूर्वक और धूमधाम से संपन्न हुआ। यहां का शिवालय करीब 50 साल पुराना बताया जाता है। पिछले दिनों जर्जर होने के कारण नंदी बाबा की प्रतिमा खंडित हो गई थी। जिसके बाद ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से विधायक मनीष जायसवाल से नंदी बाबा की प्रतिमा उपलब्ध कराने का आग्रह किया था। ग्रामीणों के आग्रह पर विधायक मनीष जायसवाल ने रविवार को यहां ग्रामीण श्रद्धालुओं को डेढ़ फीट की नंदी बाबा की आकर्षक प्रतिमा और स्थानीय महिला जागरण समिति को बाध्य यंत्र भेंट किया। विधायक मनीष जायसवाल से नंदी बाबा की प्रतिमा और ढोलक, झाल सहित अन्य बाध्य यंत्र पाकर ग्रामीण अभिभूत हो गए और खुशी से झूम उठे। लोगों ने भगवत जयकारे संग मनीष जायसवाल जिंदाबाद के नारे से पूरे क्षेत्र को गुंजायमान कर दिया। पौता गांव के बीचों- बीच स्थित इस शिवालय में तीन दिवसीय अखंड महामंत्र नाम संकीर्तन के विराट भक्ति जागरण कार्यक्रम के साथ रविवार को शिव परिवार रुद्राभिषेक के साथ पूरे विधि- विधान से मंत्रोच्चारण के बीच नंदी बाबा की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा हुई। मौके पर बतौर मुख्य अतिथि हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल शामिल हुए और रुद्राभिषेक के अवसर पर भवन भोलेनाथ से क्षेत्र की सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की। यहां पहुंचने पर ग्रामीणों ने एकजुटता का परिचय दिया और ढोल- ताशे एवं गाजे- बाजे के साथ नारा- जयकारा लगाते हुए विधायक मनीष जायसवाल का फूल माला पहनाकर अभूतपूर्व स्वागत किया। मंदिर समिति की ओर से उन्हें अंग-वस्त्र भेंटकर संपूर्ण पौता ग्राम की ओर से उनका स्वागत व सम्मान हुआ। मौके पर विधायक मनीष सहसवान ने कहा कि क्षेत्र के आस्था और विश्वास का यह पौधा शिवालय प्रतीक है। उन्होंने कहा की खंडित प्रतिमा किसी भी मंदिर के लिए शुभ नहीं है ऐसे में ग्रामीणों द्वारा प्राप्त जानकारी के बाद नंदी बाबा की प्रतिमा उपलब्ध कराई गई है। उन्होंने यह भी कहा की जिस क्षेत्र के लोगों का धार्मिक आस्था मजबूत होती हैं वे हर क्षेत्र में मजबूती से उभरते हैं। मौके पर विषेशरूप से सदर पूर्वी भाजपा मंडल अध्यक्ष रंधीर पाण्डेय, सदर विधायक प्रतिनिधि बिजय कुमार, मत्स्य, कल्याण और पशुपालन विभाग के विधायक प्रतिनिधि शिवपाल यादव, विजय यादव, सिंघानी पंचायत समिति सदस्य दिनेश यादव, मंदिर समिति के अध्यक्ष सुरेश यादव, सचिव नरेश यादव, कोषाध्यक्ष प्रकाश यादव, रंजीत राम, महादेव यादव, विशाल यादव, संतोष यादव, छटू यादव, प्रकाश राम, सुनील कुमार साव, गौतम यादव, अकलेश्वर राणा, प्रकाश रविदास, शंभु यादव, मिथिलेश ठाकुर, विधायक मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहें।

Advertisement

Related posts

ब्रेन और हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर आनंद कुमार झा 5 को गुमला में

hansraj

आठ साल पुराने आचार संहिता उल्लंघन मामले में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश बरी

hansraj

नारी सेवा शक्ति एवं नव झारखंड फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में श्री हनुमान मंदिर में खिचड़ी का वितरण किया गया

jharkhandnews24

उपायुक्त से मिलीं जेएसएलपीएस समूह की दीदीयां

hansraj

हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने भेजा जेल

hansraj

रामगढ़ के चुटूपालू घाटी में भीषण सड़क हादसा, 3 की मौत, 15 से ज्यादा घायल

hansraj

Leave a Comment