May 9, 2024
Jharkhand News24
ब्रेकिंग न्यूज़

14 मार्च से 05 अप्रैल, 2023 तक होगी मैट्रिक व इंटर की वार्षिक परीक्षा

Advertisement

14 मार्च से 05 अप्रैल, 2023 तक होगी मैट्रिक व इंटर की वार्षिक परीक्षा

विधि व्यवस्था के साथ कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन हेतु दिये गये आवश्यक निर्देश

परीक्षा केन्द्र के 100 मीटर परिधि पर धारा-144, कैमरे से होगी परीक्षा कक्ष की निगरानी

Advertisement

139 परीक्षा केन्द्रों में होगी परीक्षा, 52395 परीक्षार्थी होंगे शामिल

संवाददाता : हजारीबाग

मैट्रिक तथा इंटर परीक्षा-2023 के सफल संचालन के निमित उपायुक्त नैन्सी सहाय की अध्यक्षता में कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन एवं विधि व्यवस्था हेतु बैठक का आयोजन शनिवार को समाहरणालय सभागार में हुआ। विदित हो कि झारखण्ड अधिविद्य परिषद रांची के द्वारा इंटरमीडिएट कला, विज्ञान एवं वाणिज्य की परीक्षाएं 14 मार्च, 2023 से 05 अप्रैल, 2023 तक द्वितीय पाली में दोपहर 02 बजे से सायं 5.20 बजे तक एवं वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 14 मार्च से 03 अप्रैल, 2023 तक प्रथम पाली में सुबह 9.45 से दोपहर 1.05 बजे तक जिले के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों में संचालित होगी। परीक्षा को कदाचारमुक्त सम्पन्न कराने एवं विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए उपायुक्त ने सभी प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारियों को अपने-अपने दायित्त्वों का ससयम निष्पादन करने, समन्वय स्थापित करते हुए समय पर परीक्षा प्रारंभ एवं सम्पन्न कराने, ससमय विहित प्रपत्रों पर प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। साथ ही परीक्षा के कदाचार मुक्त संचालन हेतु सीसीटीवी कैमरे से परीक्षा केन्द्रों का निगरानी सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। वहीं सदर एवं बरही अनुमण्डल पदाधिकारियों को परीक्षा केन्द्र के 100 मीटर की परिधि में धारा-144 के तहत निषेधाज्ञा आदेश का अनुपालन कराने का निर्देश दिया गया। साथ ही परीक्षा के दौरान अनुचित तरीके से परीक्षार्थी को मदद करने, नकल करने वालों को सुसंगत धाराओं के तहत निश्चित कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। जिला स्तर पर अपर समाहर्ता राकेश रौशन (9431109827) एवं कार्यपालक दण्डाधिकारी सुनिल कुमार सिंह (9431333571) को उड़न दस्ता दल का वरीय प्रभार सौंपा गया है इसके अलावे सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों सहित उड़न दस्ता को औचक निरीक्षण कर कदाचार मुक्त परीक्षा सम्पन्न के लिए निदेशित किया गया। मौके पर बताया गया कि परीक्षा संचालन के दौरान परीक्षा सेल सह परीक्षा नियंत्रण कक्ष का गठन जिला शिक्षा पदाधिकारी, हजारीबाग के कार्यालय में किया गया है। परीक्षा सेल के प्रभारी के रूप में खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी, हजारीबाग के मोबाईन नं. 9654727825 पर परीक्षा से संबंधित किसी भी जानकारी हेतु सम्पर्क कर सकते हैं। मैट्रिक परीक्षा हेतु पूरे जिले में 79 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं वहीं इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए 60 परीक्षा केन्द्र संचालित होंगे। पूरे क्षेत्र के लिए 38 दण्डाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी सहित पुलिस बल के जवानों की प्रतिनियुक्त की गई है। इस वर्ष के मैटिक परीक्षा में कुल 27720 परीक्षार्थी शामिल होंगे वहीं इंटरमीडिएट के कला संकाय में 16851, विज्ञान में 6363 व वाणिज्य में 1461 सहित कुल 52395 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल होंगे।

Related posts

जयंत सिन्हा लगातार चौथी बार वित्त संबंधी स्थाई समिति के अध्यक्ष चुने गए, बधाईयों का लगा तांता

hansraj

झारखंड सरकार का यह बजट कुल मिलाकर निराशाजनक – अभी अभिषेक कुमार

hansraj

राजधानी रांची के एयरटेल के वेयरहाउस में लगी भीषण आग

hansraj

चोरी के शक में ग्रामीणों ने शख्स को पकड़ा, पीट-पीटकर उतार दिया मौत के घाट

hansraj

दुर्गापूजा स्थल पर महाभारत देखने गई नाबालिग से गैंगरेप, धमकी देकर भागे आरोपी; दो गिरफ्ता

hansraj

भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष एवं आईटी सेल प्रभारी गुरप्रीत सिंह रिपब्लिकन पार्टी में हुए शामिल

hansraj

Leave a Comment