May 5, 2024
Jharkhand News24
ब्रेकिंग न्यूज़

चोरी के शक में ग्रामीणों ने शख्स को पकड़ा, पीट-पीटकर उतार दिया मौत के घाट

Advertisement

चोरी के शक में ग्रामीणों ने शख्स को पकड़ा, पीट-पीटकर उतार दिया मौत के घाट

संवाददाता : दुमका

Advertisement

दुमका जिला के तालझारी थाना क्षेत्र में भीड़ ने एक शख्स की हत्या कर दी। ग्रामीणों ने बताया कि वह शख्स देर रात एक घर में घुसकर चोरी का प्रयास कर रहा था, इसी दरमियान घर के मालिक की आंख खुल गई। उनके शोर करने पर ग्रामीणों ने उसे घेर लिया और पेड़ में बांधकर बेरहमी से उसकी पिटाई की, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना तालझारी थाना क्षेत्र के कपरजोड़ा गांव में रविवार सुबह करीब 4:00 बजे की है। जहां ग्रामीणों ने चोर समझकर सुरेश यादव नाम के शख्स को पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया। दुमका में मॉब लिंचिंग की सूचना मिलते ही तालझारी थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस पूरी घटना की जांच पड़ताल कर रही है। घटना के बाद मृतक के बेटे ने बताया कि पिता को करीब सुबह 3:00 बजे किसी अनजान नंबर से कॉल आया. कॉल के बाद वह घर से बाहर निकले. करीब 6:00 बजे उनकी हत्या की सूचना मिली. वहीं, घटना के बाद कपरजोड़ा की एक ग्रामीण महिला ने कहा कि ‘वह शख्स गलत नीयत से हमारे दरवाजे पर बैठा था और घर से निकलते ही हम पर झपट्टा मार दिया. जिसके बाद शोरगुल करने पर ग्रामीण घर के पास पहुंचे और उसके साथ मारपीट करने लगे। इस दौरान उसकी मौत हो गई। एसडीपीओ जरमुंडी शिवेंद्र ने बताया कि घटना की सूचना मिली है, जांच पड़ताल चल रही है। ग्रामीणों ने बताया कि इस शख्स के लक्षण चोरी करने के ही थे और यह व्यक्ति आस-पास के गांव में लगातार इस तरह का घटना को अंजाम देते आ रहा था। इससे ग्रामीण बहुत परेशान थे। कल देर रात भी वह कपड़जोड़ा गांव में चोरी करने घुसा और प्रिय स्वामी की नींद खुल गई. शोर करने पर ग्रामीण जुट गए, उसी दरमियान चोर की जमकर पिटाई हुई. जिससे उसकी मौत हो गई।

Related posts

झारखंड महिला एशियन चैंपियंस ट्रॉफी रांची 2023: भारत ने जापान को हराकर दूसरी बार जीता स्वर्ण पदक, चीन को मिला कांस्य

jharkhandnews24

भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी की 131वीं जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाई गई

hansraj

हरिश बिन जमा बने लोहरदगा के पुलिस कप्तान, कहा- थाने में बैठकर नहीं लोगों के बीच जाकर करेंगे पुलिसिंग

hansraj

चतरा में पुलिस जवानों से मारपीट मामले में बड़ी कार्रवाई, 49 हमलावर गिरफ्तार, 300 के खिलाफ FIR

hansraj

दो बाइक की जोरदार टक्कर में एक की मौत, तीन गंभीर रूप से घायल

hansraj

बीजेपी ने चलाया मेरी माटी मेरा देश अभियान, घर-घर पहुंचे पार्टी कार्यकर्ता

hansraj

Leave a Comment