May 18, 2024
Jharkhand News24
ब्रेकिंग न्यूज़

चतरा में पुलिस जवानों से मारपीट मामले में बड़ी कार्रवाई, 49 हमलावर गिरफ्तार, 300 के खिलाफ FIR

Advertisement

चतरा में पुलिस जवानों से मारपीट मामले में बड़ी कार्रवाई, 49 हमलावर गिरफ्तार, 300 के खिलाफ FIR

संवाददाता : चतरा

Advertisement

चतरा जिला में सड़क दुर्घटना के बाद पहुंची पुलिस पर पथराव और अधिकारियों व जवानों को साथ मारपीट मामले में बड़ी कार्रवाई की है। चतरा पुलिस ने घटना के बाद वायरल वीडियो के आधार पर 12 घंटों के भीतर 49 हमलावर और उपद्रवियों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही मामले में 90 नामजद समेत 300 के खिलाफ ऑन ड्यूटी पुलिस जवानों पर जानलेवा हमला कर वाहनों को क्षतिग्रस्त कर लूटपाट करने की प्राथमिकी दर्ज की गई है। इधर, घटना में घायल हुए अधिकारियों और जवानों से मिलने चतरा एसपी राकेश रंजन सदर अस्पताल पहुंचे। इस दौरान एसडीपीओ अविनाश कुमार और सिविल सर्जन डॉ श्याम नंदन सिंह को एसपी ने घायल जवानों का बेहतर इलाज व देख करने का निर्देश दिया। मारपीट की घटना में गंभीर रूप से जख्मी एएसआई शशिकांत ठाकुर को डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए विशेष देखरेख में हजारीबाग भेजा। एसपी ने सदर अस्पताल में घायल अधिकारी व जवानों का हालचाल पूछ, उनका हौसला बढ़ाते हुए कहा कि उनके साथ मारपीट करने वाले हमलावरों और असमाजिक तत्वों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस संबंध में कार्रवाई को लेकर चतरा एसपी राकेश रंजन ने कहा कि घटना के वायरल वीडियो के पड़ताल के आधार पर दोषियों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है. किसी भी सूरत में दोषी बख्से नहीं जाएंगे। उन्होंने कहा कि किसी को भी कानून को हाथ में लेने की इजाजत नहीं दी जाएगी। जिन्होंने भी ऑन ड्यूटी पुलिस पदाधिकारियों और जवानों पर हमला बोला है, उन्हें कठोर दंड दिलाया जाएगा। मामले के अनुसंधान के बाद प्राथमिकता के आधार पर दोषियों को सजा दिलाई जाएगी। साथ ही उन्होंने आम लोगों से गैर कानूनी मामलों में संलिप्त नहीं होने की अपील भी की है।

Related posts

कमल देव गिरि की हत्या के बाद चक्रधरपुर में तनाव, बाजार बंद, शहर मे 144, लागू, छावनी बना शहर

hansraj

डॉन ब्रदर्स मर्डर केस में आया नया मोड़, लॉरेंस बिश्नोई ने अतीक और अशरफ की हत्या में शामिल होने से इनकार किया

hansraj

दो बाइक की जोरदार टक्कर में एक की मौत, तीन गंभीर रूप से घायल

hansraj

सीसीएल कर्मी संजय महतो हत्याकांड का पुलिस ने किया उद्भेदन

hansraj

लोकसभा चुनाव में हर सीट पर होगा इंडिया गठबंधन का एक उम्मीदवार- आलमगीर

hansraj

बिरसा मुंडा जेल में बंद कैदी ने काटा खुद का गला

hansraj

Leave a Comment