May 10, 2024
Jharkhand News24
ब्रेकिंग न्यूज़
Advertisement

झारखंड सरकार ने विनय कुमार चौबे को सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सचिव बनाने के फैसले को लिया वापिस

संवाददाता-हंसराज चौरसिया

Advertisement

राँची- मुख्यमंत्री हेमंत के सचिव विनय कुमार चौबे को सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सचिव को अतिरिक्त प्रभार सौंपा था, लेकिन हेमंत सरकार ने चौबे को सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सचिव बनाने के फैसले को वापस ले लिया है। राज्य के कार्मिक प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग ने बीते शुक्रवार देर रात इस आशय की अधिसूचना जारी की। उल्लेखनीय है कि चौबे वर्तमान में मुख्यमंत्री के सचिव के पद पर पदस्थापित हैं। इसके अलावा चौबे को नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव, उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के सचिव, प्रबंध निदेशक जूडको और प्रबंध निदेशक, ग्रेटर रांची विकास एजेंसी (जीआरडीए) का अतिरिक्त प्रभार है। राज्य सरकार ने एक महत्वपूर्ण फैसला लेते हुए मुख्यमंत्री के सचिव विनय कुमार चौबे को एक और विभाग की नई जिम्मेदारी देते हुए सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सचिव के रूप में अतिरिक्त प्रभार दिया था, लेकिन अब राज्य सरकार ने ये फैसला वापिस ले लिया है।

इन अधिकारियों को मिला अतिरिक्त प्रभार

राज्य में बड़ी प्रशासनिक फेरबदल हुई है। इस फेरबदल के बाद कार्मिक, प्रशासनिक एवं राजभाषा विभाग की प्रधान सचिव वंदना डाडेल को राज्य का नया गृह सचिव बना दिया दया है। इन्हें गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग का अतिरिक्त प्रभार भी सौंप दिया गया है। कार्मिक विभाग ने शुक्रवार शाम को अधिसूचना जारी की है। वंदना डाडेल उद्योग विभाग की प्रधान सचिव के अतिरिक्त प्रभार पर भी है। वहीं, ग्रामीण कार्य विभाग के प्रधान सचिव अजय कुमार सिंह को मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग के प्रधान सचिव का भी अतिरिक्त प्रभार मिला है। अजय कुमार सिंह अभी वित्त विभाग के प्रधान सचिव के अतिरिक्त प्रभार पर भी हैं। 

Related posts

सदर विधायक ने हजारीबाग की रामनवमी जुलूस का मार्ग प्रशस्त करने की मांग सरकार से सदन के माध्यम से की

hansraj

डुमरी उपचुनाव को लेकर रैफ जवानों ने पचंबा में किया फ्लैग मार्च

hansraj

जिला शिक्षा पदाधिकारी व कंप्यूटर ऑपरेटर को एसीबी रांची की टीम ने एक लाख घूस लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार

jharkhandnews24

पलामू सिविल सर्जन 50 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार, बिल भुगतान के लिए मांगी थी घूस

hansraj

पूर्व मंत्री सह प्रदेश अध्यक्ष लालचंद महतो का बड़ा बयान

hansraj

तेज रफ्तार कार बिजली खंभे से टकराकर दीवार में मारी जोरदार टक्कर, 4 की मौत

jharkhandnews24

Leave a Comment