तेज रफ्तार कार बिजली खंभे से टकराकर दीवार में मारी जोरदार टक्कर, 4 की मौत
झारखंड न्यूज24 : रांची
राजधानी रांची से बूटी मोड़ चौक से डूमरदगा जाने वाले रास्ते में एक सड़क दुर्घटना हुई है। जहां एक कार बिजली के खंभे से टकरा कर पलट गई। जोरदार टक्कर से खंभे के कई टुकडे हो गए। वही इस घटना में चार लोगों की मौत हो गई। बताया जाता है कि बीती रात लगभग 1.30 बजे सदर थाना क्षेत्र के बूटी मोड़ चौक से डूमरदगा जाने वाले रास्ते में एक कार अनियंत्रित होकर पहले खंभे से टकरा कर फिर दीवार से टकरा गई।
मौजूद लोगों ने बताया कि हादसा बेहद खौफनाक था। बूटी मोड़ की तरफ से बेहद तेज गति आ रही एक लाल रंग की कार अचानक पहले पोल से टकराई फिर हवा में उड़ते हुए सड़क किनारे की दीवार से टकरा गई और सड़क पर पलट गई।
मौके पर पहुंची सदर थाना पुलिस ने आनन फानन में कार में फंसे चारों युवकों को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सदर थाना प्रभारी लक्ष्मीकांत ने बताया कि चारों युवकों की मौत घटनास्थल पर ही हो चुकी थी। सभी मृतक रांची के बरियातू बस्ती के बताएं जा रहे हैं।