December 21, 2024
Jharkhand News24
प्रखंडब्रेकिंग न्यूज़

सीसीएल कर्मी संजय महतो को अज्ञात अपराधियों के द्वारा किया गया निर्मम हत्या

Advertisement

सीसीएल कर्मी संजय महतो को अज्ञात अपराधियों के द्वारा किया गया निर्मम हत्या

गुरुवार संध्या सात बजे से लापता था, शिवपुर साइडिंग के समीप रेलवे ट्रैक पर मिला मृतक का शव

झारखण्ड न्यूज 24
टंडवा
कुन्दन पासवान

टंडवा:-आम्रपाली कोल परियोजना अंतर्गत ग्राम होन्हे निवासी सह सीसीएल कर्मी संजय महतो को अज्ञात अपराधियों के द्वारा अपहरण कर हत्या कर दिया गया। मृतक संजय महतो आम्रपाली परियोजना में सीसीएल कर्मी के पद पर पीओ कार्यलय में कार्यरत थे। मृतक संजय महतो के परिवार वालों के द्वारा बतया गया कि गुरुवार संध्या 7:00 बजे अपने घर से मोबाइल से बात करते हुए बाहर निकले और कुछ क्षणों में गायब हो गए। कुछ देर बीत जाने के बाद जब घर परिवार वालों के द्वारा खोजबीन किया गया परंतु कुछ भी पता नहीं चलने के बाद लापता होने की सूचना टंडवा थाना को दिया गया। सूचना मिलते ही टंडवा पुलिस इंस्पेक्टर थाना प्रभारी विजय कुमार सिंह दल बल के साथ उनके घर पहुंचे एवं परिवार वालों से मिलने के बाद लापता होने की जानकारी लेते हुए अपने स्तर से रात्रि में ही खोजबीन किया। परंतु रात्रि का समय होने के कारण कहीं पता नहीं चल पाया। शुक्रवार की सुबह कुछ व्यक्तियों के द्वारा किसी व्यक्ति का शव शिवपुर कोल साइडिंग के आगे रेलवे लाइन पर देखा गया। शव को देखते ही पूरे क्षेत्र में अफरा तफरी मच गया।

Advertisement

शव मिलने की घटना की जानकारी मिलते ही टंडवा एसडीपीओ शंभू सिंह, थाना प्रभारी विजय कुमार सिंह, सराडू पुलिस पिकेट प्रभारी राजेश राम सहित पुलिस बल के जवान घटनास्थल पर पहुंचे एवं घटना की शिनाख्त में जुट गए। इधर मृतक संजय महतो के परिवार वालों ने शव मिलने की सूचना पाते ही घटनास्थल पर पहुंचा एवं घरवालों एवं गांव वालों के द्वारा शव का पहचान संजय महतो के रूप में किया गया। घटना की पूरी जानकारी पता करने के लिए फॉरेंसिक जांच टीम एवं स्क्वायर डॉग भी घटनास्थल पर पहुंची। जिसके बाद पूरी घटनास्थल की जांच प्रक्रिया पूरी करने के बाद मृतक के शव को अंत्य परीक्षण के लिए चतरा भेज दिया गया। घटना की विस्तृत जांच टंडवा पुलिस प्रशासन के द्वारा किया जा रहा है। मृतक संजय महतो अपने पीछे अपनी बूढ़ी मां, पत्नी,एक पुत्र, एवम दो पुत्री को छोड़ गए। इस आकस्मिक घटना से परिवार वालो का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है।वही हत्या के पीछे जांच के लिए उनके परिवार वालों के द्वारा टंडवा थाना में करवाई हेतु आवेदन देने की प्रक्रिया किया जा रहा था।

Related posts

पेश बजट की आजसू विधानसभा प्रभारी राजसिंह चौहान ने की सराहना

jharkhandnews24

डायरिया पीड़ितों के गांव पहुंचे राजमहल सांसद विजय हांसदा, इलाज व अन्य व्यवस्था की ली जानकारी

jharkhandnews24

इको सेंसेटिव जोन संघर्ष समिति की हुई बैठक संपन्न लिये गये कई निर्णय

jharkhandnews24

हिन्दु का महापर्व छठ पूजा संतान की सुख समृद्धि हेतु पवित्रता का त्यौहार : रंजीत शर्मा

jharkhandnews24

भाजपाईयों ने हेमंत सरकार के खिलाफ प्रखंड मुख्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन व विरोध मार्च निकाला

hansraj

बरही विधायक उमाशंकर अकेला ने पूर्व सांसद पूर्व वित्त व विदेश मंत्री यशवंत सिन्हा से किया मुलाकात

jharkhandnews24

Leave a Comment