राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द, लोकसभा सचिवालय ने जारी किया नोटिफिकेशन
ऐजेन्सी-
कोंग्रेस के युवराज राहुल गाँधी को कल सूरत कोर्ट ने दो साल की सजा सुनाई थी लेकिन आज उनको लोकसभा ने अयोग्य घोषित करकर संसद की सदस्यता रद्द कर दी है । राहुल गांधी की सांसदी मानहानि केस में दो साल की कैद की सजा सुनाए जाने के बाद समाप्त हुई। मोदी सरनेम वाले मानहानि मामले में राहुल गांधी को गुरुवार को गुजरात की सूरत कोर्ट ने दो साल के कैद की सजा सुनाई थी। जिसके बाद से उनकी सांसदी पर खतरा मंडरा रहा था। जनप्रतिनिधित्व कानून के तहत भारत में किसी भी सांसद या विधायक को किसी भी मामले में दो साल की सजा सुनाए जाने पर उसकी सदस्यता समाप्त किए जाने का प्रावधान है। जिसके तहत आज शुक्रवार 24 मार्च को राहुल गांधी की संसद की सदस्यता समाप्त कर दी गई। इसके बाद कोंग्रेस खेमे में हलचल मच गयी है । राजस्थान के CM भी दिल्ली पहुँच रहे है कोंग्रेस इसको संवैधानिक ढांचे पर हमला बता रही है ।