May 18, 2024
Jharkhand News24
ब्रेकिंग न्यूज़

बकरी चोरी के आरोप में युवक की हत्या, मॉब लिंचिंग के आरोप

Advertisement

Desk-Jharkhand News24

ज़िले के जारी थाना क्षेत्र में एजाज़ ख़ान नामक एक युवक की हत्या कर दिए जाने का मामला सामने आया है. भीड़ पर युवक की हत्या करने का आरोप मृतक युवक के परिजनों ने लगाया है. हालांकि अभी तक पुष्टि नहीं हुई है. पुलिस ने इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ थाना में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. वहीं घटनास्थल पर बड़ी संख्या में पुलिस की तैनाती भी की गई है.घटनास्थल छत्तीसगढ़ की सीमा पर स्थित है. परिजनों ने हत्या का आरोप छत्तीसगढ़ के जशपुर ज़िले के कुछ लोगों पर लगाया है. 22 वर्षीय मृतक एजाज खान जारी थाना अंतर्गत तिगड़ा बस्ती का रहने वाला है और उसका शव डुमरटोली बस्ती से बरामद किया गया है. प्रथम दृष्टया एजाज़ ख़ान के शरीर पर लाठी या किसी तेज़ धारदार हथियार से उसके सर पर वार किए जाने का निशान प्रतीत होता है. तो वहीं उसकी बाइक जली हालत में छत्तीसगढ़ के जशपुर के पतराटोली में मिली है.

Advertisement

मिली जानकारी के अनुसार गुमला पुलिस ने इस मामले की सूचना छत्तीसगढ़ के जशपुर पुलिस को दी है और आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर मदद की मांग की है. बताया जा रहा है कि मृतक एजाज खान का आपराधिक इतिहास भी रहा है. उसके ख़िलाफ़ गुमला ज़िले के तीन थाना क्षेत्रों में चोरी व अन्य आरोपों को लेकर मामले दर्ज हैं.हालाँकि पुलिस की ओर से अभी तक घटना के कारणों को लेकर कोई बयान नहीं आया है. गुमला के एसपी एहतेशाम वकारीव ने कहा है कि पूरे मामले की जाँच की जा रही है.

परिजनों ने लगाया आरोप

मृतक एजाज़ के परिजनों का आरोप है कि छत्तीसगढ़ से आए युवकों की भीड़ ने घेरकर एजाज़ की हत्या की है. उन्होंने पुलिस को दिए आवेदन में कुछ लोगों को नामज़द भी किया है.मृतक एजाज के भाई सरवर खान ने बताया कि एजाज सोमवार सुबह कुछ काम से जशपुर (छत्तीसगढ़) के पतराटोली गया था. वहां के कुछ युवकों से उसका पुराना विवाद था. उन्हीं युवकों ने लाठी-डंडे और टांगी से मारकर एजाज़ की हत्या की है. पिटाई से उसके दोनों हाथ टूट गए हैं. उसकी बाइक भी पतराटोली से ही मिली, जिसे जला दिया गया था. वहीं घटना के वक्त एजाज़ ख़ान के साथ एक और युवक के होने की बात कही जा रही है लेकिन वह भीड़ को देखकर मौके से भाग गया.

Related posts

रांची पुलिस ने होली व शब ए बारात को लेकर जारी किया व्हाट्सएप नंबर

hansraj

मारवाड़ी महाविद्यालय के सत्र 2022 से 2026 के यूजी हिन्दी विभाग के नवनामांकित बैच के छात्र – छात्राओं का प्राचार्य डॉ मनोज कुमार ने किया स्वागत

hansraj

पूर्व मंत्री सह प्रदेश अध्यक्ष लालचंद महतो का बड़ा बयान

hansraj

मुलायम सिंह यादव के निधन पर झारखंड स्टूडेंट यूनियन के प्रेसिडेंट अजहर आलम ने जताया शोक

hansraj

राजधानी में जेएमएम कार्यकर्ता का जुटान, सड़कें हुई जाम

hansraj

सड़क दुर्घटना में पंचायत स्वयं सेवक का हुआ निधन, संघ ने जताया शोक

hansraj

Leave a Comment