April 27, 2024
Jharkhand News24
ब्रेकिंग न्यूज़

युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत है तुलबुल (गोमिया) के नीरज कुमार

Advertisement

युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत है तुलबुल (गोमिया) के नीरज कुमार

 

Advertisement

नीरज कुमार के पास अभी तक खेल कूद, कला, एवं सामाजिक क्षेत्र में कुल 178 अवार्ड हासिल किए हैं, कला के क्षेत्र से जुड़े है, सूर्य ग्रहण में दो बार वा जीरो सेडो डे में शोध कर चुके हैं, नीरज कुमार हेल्पिंग हैंड राइजिंग स्टार के कोऑर्डिनेटर है वहीं मारवाड़ी कॉलेज रांची में वर्ष (2019-20) में संयुक्त सचिव पद पर छात्र संघ चुनाव जीतकर दायित्व निर्वहन चुके हैं। नीरज कुमार पिट्स मॉडर्न स्कूल गोमिया में 10+2 करते समय विक्रम हाउस के कैप्टन रह कर चैंपियन बना चुके हैं, उसके बाद मारवाड़ी कॉलेज रांची में बायोटेक डिपार्टमेंट में एक्सीलेंस पुरस्कार हासिल किया।

अभी नीरज कुमार गांधी फेलोशिप (पिरामल फाऊंडेशन) मैं नीरज कुमार वर्षों 2023-25 तक नीति आयोग के प्रोजेक्ट (एस्पिरेशनल भारत कोलैबोरेटिव) पर गुना जिला (मध्य प्रदेश) मैं फैलोशिप कर रहे हैं, हाल ही में गुना में सक्रिय काम करने पर नीरज कुमार को महिला बाल विकास विभाग गुना द्वारा सम्मानित भी किया गया है। इससे पूर्व नीरज ने 2 वर्षों तक झारखंड सरकार हेल्थ हेल्पलाइन 104 नंबर में कॉविड के समय से कार्य करते हुए 1 साल में 4 माह बेस्ट एम्पलाई ऑफ़ द मंथ का खिताब हासिल किया था ।

 

कला मंच

नीरज कुमार शॉट साइंस फिल्म में डायरेक्टर का काम करते हैं वा चार बार नेशनल साइंस फिल्म फेस्टिवल में भाग ले चुके हैं। स्वच्छता पर बनाया गया फिल्म पर भारत सरकार से नीरज को एक्सीलेंस पुरस्कार से भी नवाजा जा चुका है। डीडी रांची से प्रसारित होली पर वे आधारित नाटक पर नजर आएं । दो बार ईस्ट जोनल अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता में भाग लिया, वही नाटक ‘ययाति’, ‘अवरुद्ध इतिहास’, ‘केतकी’,’ थाने की एक रात, ‘पंचम वेद’, ‘पानी’,’ बेटी बचाओ’, ‘कैंडल’, मैं किरदार निभाते नजर आए।

 

विज्ञान

 

विज्ञान के प्रसार में नीरज को विज्ञान प्रसार डिपार्टमेंट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी गवर्नमेंट ऑफ इंडिया के द्वारा गुजरात में सम्मानित किया गया। विज्ञान प्रसार से आयोजित सूर्यग्रहण के शोध में नीरज दो बार शामिल हुए । व एक बार जीरो सेडो डे मे भी शोध किया।

हेल्पिंग हैंड राइजिंग स्टार को सामान्य क्लब से उठाकर राष्ट्रीय स्तर पर हेल्पिंग हैड राइजिंग स्टार को विज्ञान क्लब बनाकर उसे गोल्ड लेबल केटेगरी में ले आया। कोरोना के समय ऑनलाइन राष्ट्रीय प्रतियोगिता कर करके हेल्पिंग हैंड राइजिंग स्टार को पूरे देश पर में 100 श्रेष्ठ क्लब के कैटेगरी में स्थान दिलवाया।

खेल-कूद

 

खेलकूद में लगातार स्कूल स्तर, क्लस्टर स्तर, जिला स्तर, राज्य स्तर में मेहनत कर अभी तक 116 मेडल जीत चुके हैं। स्कूल के दौरान नीरज एक बार इंडिविजुअल चैंपियन का भी खिताब अपने नाम कर चुके हैं।

 

एनसीसी एनएसएस

 

पिट्स मॉडर्न स्कूल गोमिया से नीरज एनसीसी ए सर्टिफिकेट व एनसीसी बी सर्टिफिकेट हासिल किया । मारवाड़ी कॉलेज रांची में एनएसएस मैं काम करते हुए एमसीआर बेस्ट वॉलिंटियर अवार्ड हासिल किया।

 

युटुयूब

 

नीरज कुमार एनकेपी प्रोडक्शन नाम से यूट्यूब चैनल चलते हैं जिसमें वो स्टूडेंट को एडमिशन एवं करियर काउंसलिंग से संबंधित जानकारी देते रहते हैं, श्रीकुमार का यूट्यूब चैनल एनकेपी प्रोडक्शन में लगभग 12 000 सब्सक्राइबर के साथ मोनेटाइज चैनल है।

 

आपदा प्रबंधन

 

नोएडा में आपदा प्रबंधन के लिए ट्रेनिंग के बाद राष्ट्रीय समुदाय आधारित आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण कार्यक्रम संगठन, विज्ञान प्रसार और एनआईडीएम द्वारा निदेशक विज्ञान प्रसार और वैज्ञानिक एनसीएमआरडब्ल्यूएफ द्वारा सम्मानित किया गया‌।

डॉ नीलांचल साहू मानद उपाधि

 

वर्ष 2022 दिसंबर में देवघर स्थापित साइंस एवं मैथमेटिक्स डेवलपमेंट एवं तीन अन्य संस्थाओं के बैनर तले देवघर में नवे अंतर्राष्ट्रीय सम्मान समारोह में विज्ञान के क्षेत्र में कार्य करने के लिए डॉ नीलांचल साहू स्मृति प्रतिभा पुरस्कार-2022′ मानद उपाधि से अलंकृत किया गया है।

 

प्रस्तुति:-

✍ हंसराज चौरसिया,

राज्य प्रमुख ( पत्रकार ) झारखंड न्यूज 24

Related posts

पिता के लिए खाना लेकर ईडी दफ्तर पहुंचीं बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद

hansraj

मारवाड़ी महाविद्यालय की छात्रा पूनम कुमारी तथा नीलिमा सिन्हा का आईसीआईसीआई बैंक में रिलेशनशिप मैनेजर के पद पर हुआ चयन 

hansraj

खरसान पंचयात के मुखिया प्रत्यशी मुनिया देवी ने लगया मतदान में धांधली करने का आरोप

hansraj

कर्नाटक चुनाव से पहले भाजपा को लगा बड़ा झटका , कांग्रेस में शामिल हुए पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टर 

hansraj

दुर्गापूजा स्थल पर महाभारत देखने गई नाबालिग से गैंगरेप, धमकी देकर भागे आरोपी; दो गिरफ्ता

hansraj

झारखंड प्रदेश प्रभारी हंसराज चौरसिया ने भंग की बीसीएम की‌ प्रदेश कार्यकारिणी

hansraj

Leave a Comment