May 6, 2024
Jharkhand News24
प्रदेश

नदिया हिंदू उच्च विद्यालय का नाम बदले जाने को लेकर झारखंड पेरेंट्स एसोसिएशन शीघ्र ही मुख्यमंत्री को सौंपेगी ज्ञापन

Advertisement

नदिया हिंदू उच्च विद्यालय का नाम न बदले जाने को लेकर झारखंड पेरेंट्स एसोसिएशन शीघ्र ही मुख्यमंत्री को सौंपेगी ज्ञापन

संवाददाता : रांची

लोहरदगा में नदिया हिंदू उच्च विद्यालय का नाम बदले जाने की फैसले का झारखंड पेरेंट्स एसोसिएशन ने घोर निंदा की है। इस सम्बंध में झारखंड पेरेंट्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय एवं प्रवक्ता संजय सर्राफ ने कहा है कि नदिया हिंदू उच्च विद्यालय का नाम बदले जाने के फैसले से सरकार एवं प्रशासन के खिलाफ अभिभावकों एवंम आम जनता में व्यापक जन-आक्रोश है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा दरअसल नदिया हिन्दू उच्च विद्यालय का नाम को बदलकर इसके तहत उत्कृष्ट विद्यालय की सूची में डालकर इसका नाम मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय किया जाना है। जो कि सरकार के फैसला बिल्कुल गलत एवं दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा है कि नदिया हिन्दू उच्च विद्यालय की स्थापना आजादी से पहले सन् 1931 में की गई थी। स्कूल की स्थापना घनश्याम दास बिड़ला और स्थानीय लोगों ने मिलकर की थी। इस विद्यालय में स्थापना समय से ही हिंदू-मुस्लिम एवं सभी धर्मों के लोग एक साथ आपसी भाई-चारे के साथ पढ़ते हैं। तब से इस विद्यालय का नाम नदिया हिन्दू उच्च विद्यालय रहा है. तत्कालीन बिहार सरकार ने जब स्कूल का अधिग्रहण कर इसे सरकारी विद्यालय के रूप में मान्यता दी तो नाम नहीं बदलने की शर्त पर ही विद्यालय को स्थानीय लोगों ने सरकार को सौंपा था, लेकिन अब हेमंत सरकार ने राज्य में 80 स्कूलों को उत्कृष्ट विद्यालय का दर्जा दिया है। उन्होंने कहा कि ऐसे में इन सभी स्कूलों का पुराना नाम हटाकर मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय किया जाना है। यहां लोगों की मांग ये है कि स्कूल का नाम मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय नदिया की जगह नदिया हिन्दू मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय कर दिया जाए। इस संबंध में झारखंड पेरेंट्स एसोसिएशन का एक प्रतिनिधि शीघ्र ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं झारखंड शिक्षा सचिव से मुलाकात कर पूरे विषय वस्तु की जानकारी देते हुए विद्यालय का नाम ना बदलने का आग्रह करेगी।

Advertisement

Related posts

सीएम हेमंत सोरेन की मां की तबीयत बिगड़ी

jharkhandnews24

भाजपा कार्यकर्ताओं ने मंदिर की सफ़ाई कर चलाया स्वच्छता अभियान

jharkhandnews24

रांची के मेन रोड में चलती कार अचानक धू-धू कर जलने लगी, मची अफरा-तफरी

jharkhandnews24

राहुल गांधी भाजपा के लिए अकेले काफी : झारखंड कांग्रेस

jharkhandnews24

गांडेय विधानसभा के झामुमो विधायक सरफराज अहमद ने दिया इस्तीफा

jharkhandnews24

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने मोरहाबादी स्थित मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम का निरीक्षण किया

jharkhandnews24

Leave a Comment