राहुल गांधी भाजपा के लिए अकेले काफी : झारखंड कांग्रेस
बुधवार को होनेवाले कांग्रेस के मौन सत्याग्रह को लेकर की वर्चुअल मीटिंग
रांची
झारखंड कांग्रेस की बुधवार को मोरहाबादी में बापू वाटिका के समक्ष होने वाले मौन सत्याग्रह की सफलता को लेकर वर्चुअल मीटिंग की गयी । मंगलवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में कहा गया कि पार्टी का मौन सत्याग्रह कार्यक्रम बहुत ही महत्वपूर्ण है इस कार्यक्रम में सभी लोगों की उपस्थिति अनिवार्य है । इसके माध्यम से केंद्र में भाजपा की तानाशाही सरकार को जवाब देना है कि वह हमारे नेता राहुल गांधी की आवाज को दबा नहीं सकती सरकार चाहे राहुल गांधी को रोकने के लिए जितना भी दम लगा ले, लेकिन भाजपा के लिए वे अकेले काफी हैं । वर्चुअल मीटिंग में प्रदेश उपाध्यक्ष ब्रजेन्द्र सिंह, अजय दूबे, मणिशंकर, सुल्तान अहमद, भीम कुमार, कृषि मंत्री बादल पत्रलेख, विधायक दीपिका पांडेय सिंह, कुमार जयमंगल सिंह, अंबा प्रसाद, महासचिव अमूल्य नीरज खलखो, राकेश सिन्हा, विनय सिन्हा दीपू, विजय सिंह, मदन महतो, प्रवक्ता डॉ एम तौसीफ, गजेन्द्र सिंह, मार्केटिंग बोर्ड के चेयरमैन रविंद्र सिंह, आवास बोर्ड के चेयरमैन संजय लाल पासवान, गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद, अभिलाष साहु, डॉ राकेश किरण महतो अजहर पप्पू समेत सभी जिला प्रभारी एवं जिलाध्यक्ष उपस्थित थे ।