May 19, 2024
Jharkhand News24
प्रदेश

खूंटी में किसान की गोलीमार कर हत्या

Advertisement

खूंटी में किसान की गोलीमार कर हत्या

खेत से काम कर लौट रहा था घर, ताबड़तोड़ फायरिंग में हुआ घायल, रिम्स में हुई मौत

रांची

ताबड़तोड़ फायरिंग कर खूंटी जिले के मारंगहादा गांव के एक किसान की हत्या कर दी गयी है। मरने वाले को नाम चमरा मुंडा है। घटना मारंगहादा थाना क्षेत्र के काड़े तुबिद में घटी। बताया जा रहा है कि किसान चमरा मुंडा खेत से काम कर देर शाम घर लौट रहा था। वह खेत से जैसे ही सड़क की ओर आया अज्ञात अपराधियों ने अंधाधूंध फायरिंग कर उसे घायल कर दिया। गोलीबारी की सूचना पर देर शाम मारंगहादा पुलिस घटनास्थल पहुंची को घायल को सदर अस्पताल भेजा गया। जहां गंभीर अवस्था के कारण रिम्स रेफर कर दिया गया। रिम्स में इलाज के दौरान किसान की मौत हो गई।पुलिस की सूचना के मुताबिक किसान पर अज्ञात अपराधियों ने हत्या की नियत से छह गोलियां बरसायी हैं। घटना स्थल से पुलिस ने एक मिस फायर बुलेट और तीन खोखा बरामद किया है। मिली जानकारी के अनुसार लांदुप पंचायत क्षेत्र के काड़े तुबिद गांव के रहने वाले किसान चमरा मुंडा धान शनिवार को रोपाई के लिए खेत में पानी पटाने के लिए गया था। काम खत्म कर के देर शाम अपने घर लौट रहा था। खेत की ओर से जैसे ही वह घर जाने वाली सड़क पर आया तो घात लगाए अपराधियों ने गोलियां बरसा दीं।प्रारंभिक पूछताछ के दौरान पत्नी पिंकी बोबी तिडू ने बताया कि वह अपने पति का इंतजार कर रही थी। उसने अपने घर से कुछ दूरी पर चार-पांच लोगों को खड़ा देखा था। पर वो अंदाजा नहीं लगा सकी की वे अपराधी हैं और इस तरह की घटना को अंजाम देने आए हैं। उसने पुलिस को बताया कि अचानक गोली की आवाज सुनकर जब वो पहुंची तो देखा कि उसके पति जमीन पर घायल अवस्था में पड़े हुए हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

Advertisement

Related posts

जामा विधायक सीता सोरेन ने सीबीआई कोर्ट में जमा किया अपना पासपोर्ट, हॉर्स ट्रेडिंग से जुड़ा है यह मामला

jharkhandnews24

सीएम सारथी योजना की हुई शुरुआत

jharkhandnews24

घटना की जानकारी लेने पहुंचे पत्रकार की पुलिस ने कर दी पिटाई, पत्रकार गंभीर रूप से घायल, रेफर

jharkhandnews24

कांके के न्यूक्लियस हाइट मॉल के फूड कोर्ट में छापेमारी

jharkhandnews24

सीटी बजाओ, स्कूल बुलाओ कार्यक्रम को लेकर सोशल मीडिया में 11 जनवरी, 2024 के दिन महाअभियान

jharkhandnews24

सोनिया गांधी आज मना रही हैं 77वां जन्मदिन, पीएम मोदी समेत कई नेताओं ने दी बधाई

jharkhandnews24

Leave a Comment