May 17, 2024
Jharkhand News24
प्रदेश

कांग्रेस की महिला नेताओं ने मणिपुर घटना का किया विरोध, केंद्र सरकार को ठहराया जिम्मेदार

Advertisement

कांग्रेस की महिला नेताओं ने मणिपुर घटना का किया विरोध, केंद्र सरकार को ठहराया जिम्मेदार

संवाददाता – हंसराज चौरसिया

रांची

Advertisement

मणिपुर में कुकी महिलाओं को निर्वस्त्र करने की घटना के बाद से देशभर में आक्रोश देखा जा रहा है आज भी अलग-अलग जनजातीय संगठनों ने इसके विरोध में अपना प्रदर्शन जारी रखा । वहीं झारखंड कांग्रेस की महिला विधायक, सांसद और प्रदेश महिला अध्यक्ष ने अगल-अगल प्रमंडलों में संवाददाता सम्मेलन कर मणिपुर की घटना के लिए केंद्र और मणिपुर की सरकार को दोषी ठहराया । कांग्रेस कार्यालय में विधायक दीपिका पांडेय सिंह, पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष सुंदरी तिर्की, महानगर कांग्रेस अध्यक्ष कुमार राजा, झारखंड कांग्रेस सेवा दल की प्रदेश अध्यक्ष नेली नाथन ने संवाददाता सम्मेलन कर कहा कि 80 दिनों से मणिपुर जल रहा है और केंद्र सरकार के मुखिया प्रधानमंत्री सदन के बाहर सिर्फ 36 सेकंड मणिपुर पर बोलते हैं । वही भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव और विधायक दीपिका पांडेय सिंह ने कहा कि कारगिल में दुश्मनों के दांत खट्टे करने वाले उस व्यक्ति का दर्द समझने की जरूरत है‌। जो यह कहता है कि कारगिल युद्ध के दौरान दुश्मनों से तो देश को बचा लिया । लेकिन अपनी पत्नी की आबरू नहीं बचा सका । दीपिका पांडेय ने अखबार में छपी निर्वस्त्र की गई दो महिलाओं में से एक के पति की खबर को दिखाते हुए कहा कि राष्ट्रभक्ति की बात करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मणिपुर के दर्द को कब समझेंगे‌। दीपिका पांडे सिंह ने मणिपुर की घटना को जघन्यतम अपराध करार देते हुए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से अपील की है कि एक महिला होने के नाते मणिपुर के मामले में स्वतः संज्ञान लेते हुए अपने अधिकारों का इस्तेमाल करें । कांग्रेस नेता ने मणिपुर के मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर राजधर्म का पालन नहीं करने का आरोप लगाया‌। दीपिका पांडेय सिंह ने कहा कि उनके नेता राहुल गांधी ने मणिपुर जाकर वहां के लोगों के जख्मों पर मरहम लगाने का काम किया है राहुल गांधी ने बहुत पहले मणिपुर में इस तरह की घटना की आशंका जताई थी, लेकिन केंद्र की मोदी सरकार ने उस पर ध्यान नहीं दिया । सिंह ने कहा कि जब सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश ने स्वतः संज्ञान लिया, तब प्रधानमंत्री का मुंह सदन के बाहर मणिपुर की घटना पर खुला‌। लेकिन वह सिर्फ 36 सेकंड ही मणिपुर पर बोल पाए कांग्रेस ने संसद में मणिपुर की घटना पर चर्चा कराए जाने की मांग की है‌। मणिपुर हिंसा के मुद्दे पर रांची में कांग्रेस विधायक दीपिका पांडेय सिंह, दुमका में विधायक शिल्पी नेहा तिर्की, हजारीबाग में अंबा प्रसाद, प सिंहभूम में सांसद गीता कोड़ा और पलामू में प्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्ष गुंजन सिंह मीडिया से रूबरू हुईं और मणिपुर में महिलाओं को निर्वस्त्र करने और उनके साथ अमानवीय घटना के लिए भाजपा को दोषी करार दिया‌।

Related posts

मारवाडी महाविद्यालय रांची में युवा महोत्सव-2023 इंद्रधनुष का सफलतापूर्वक हुआ शुभारंभ, कई प्रतिस्पर्धाएं हुई आयोजित

jharkhandnews24

पीएम मोदी की शिक्षा क्षेत्र को बढ़ावा देने की पहल, मंगलवार कई शैक्षणिक संस्थानों का करेंगे उद्घाटन

jharkhandnews24

प्रशासन की कार्रवाई पर सिद्धांत श्रीवास्तव ने दी की कड़ी प्रतिक्रिया

hansraj

झारखंड में हर दिन संगठित आपराधिक गिरोह के 16 ठिकानों पर एटीएस कर रही छापेमारी, 80 का सत्यापन, 11 गिरफ्तार

jharkhandnews24

72 हूरें फिल्म को लेकर सिनेमा हॉल के बाहर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ी

jharkhandnews24

रांची के सिंहमोड़ के पास गैस पाइप लाइन फटी, लिकेज से मची अफरा-तफरी

jharkhandnews24

Leave a Comment