May 9, 2024
Jharkhand News24
जिला

गौतम बुद्ध शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में साप्ताहिक जन जागरूकता अभियान का समापन प्रतिभागियों को किया गया पुरस्कृत

Advertisement

गौतम बुद्ध शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में साप्ताहिक जन जागरूकता अभियान का समापन
प्रतिभागियों को किया गया पुरस्कृत

मनीष बने निबंध प्रतियोगिता के विजेता

संवाददाता : हजारीबाग

गौतम बुद्ध शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय मुकुंदगंज, हजारीबाग में शनिवार को साप्ताहिक जन जागरुकता अभियान का समापन हो गया। अंतिम दिन बीएड और डीएलएड के प्रशिक्षुओं के बीच स्वच्छता, शिक्षा और स्वास्थ्य के पारस्परिक संबंध थीम पर निबंध प्रतियोगिता कराई गई। इसमें मनीष कुमार दास विजेता रहे। दूसरे स्थान पर प्रशांत सागर हेम्ब्रोम और तीसरे स्थान पर प्रीति कुमारी रही। इस दौरान सात दिनों तक प्रशिक्षुओं ने अलग-अलग कार्यक्रम कालेज में शपथ ग्रहण, ग्रामीण क्षेत्रों में रैली व साक्षरता अभियान, झील कैंपस में मानव श्रृंखला आदि से लोगों को स्वच्छता, शिक्षा और स्वास्थ्य विषय पर जागरूक किया। निबंध प्रतियोगिता के विजेताओं को कालेज में पुरस्कृत किया गया। मौके पर प्राचार्य डा. अरविंद कुमार ने जीवन में स्वच्छता, शिक्षा और स्वास्थ्य के पारस्परिक संबंध पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि शिक्षा ग्रहण करने के लिए हमें मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ रहना होगा। वहीं स्वच्छ रहकर ही हम स्वस्थ रहने की परिकल्पना को साकार कर सकते हैं। साथ ही शिक्षा से ही स्वच्छता और स्वास्थ्य के प्रति हम जारूक बनेंगे। इस तरह तीनों फैक्टर का आपस में अन्योन्याश्रय संबंध है। इस पूरे अभियान में सहायक प्राध्यापक महेश प्रसाद, डा. पुष्पा कुमारी, अंजलि कुमारी, दशरथ कुमार, पुष्पा कुमारी, रचना कुमारी, दीपमाला, अनिल कुमार, जगेश्वर रजक, गुलशन कुमार, दिलीप कुमार, संदीप कुमार खलखो, परमेश्वर यादव, अब्राहम धान, कनकलता, कुणाल कश्यप, संदीप कुमार सिन्हा आदि का योगदान रहा।

Advertisement

Related posts

अंतर्विभागीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का विजेता बना आईटी विभाग

jharkhandnews24

औद्योगिक नगरी टंडवा में बड़े पैमाने पर हॉस्पिटल की व्यवस्था हो:-मुखिया संघ अध्यक्ष सुबेष राम

hansraj

बिरसा विश्वास रैली में शामिल हुए हज़ारो भाजपा आदिवासी कार्यकर्ता

hansraj

एबीवीपी का सेल्फी विथ कैंपस अभियान का शुभारंभ

hansraj

जिलाध्यक्ष आदर्श लक्ष्य के नेतृत्व में दर्ज़नों लोगों ने थामा आजसू का दामन

jharkhandnews24

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर लायंस क्लब ऑफ मधुपुर के द्वारा किया गया वृक्षारोपण 

hansraj

Leave a Comment