May 16, 2024
Jharkhand News24
जिला

अंतर्विभागीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का विजेता बना आईटी विभाग

Advertisement

अंतर्विभागीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का विजेता बना आईटी विभाग

हजारीबाग

आईसेक्ट विश्वविद्यालय के तरबा-खरबा स्थित मुख्य कैंपस में आयोजित अंतर्विभागीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला शनिवार को आईटी विभाग व वाणिज्य एवं प्रबंधन विभाग के बीच खेला गया, जिसका उद्घाटन विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ पीके नायक, कुलसचिव डॉ मुनीष गोविंद व डीन एडमिन डॉ एसआररथ ने संयुक्त रूप से किया। खेले गए फाइनल मुकाबले में आईटी विभाग की टीम वाणिज्य एवं प्रबंधन विभाग की टीम को पराजित कर विजेता बनी। बता दें कि बीते शुक्रवार को शुरू हुए इस प्रतियोगिता में कला, वाणिज्य, विज्ञान, आईटी समेत अन्य विभागों ने हिस्सा लिया था, जिसमें शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए आईटी विभाग और वाणिज्य विभाग फाइनल में जगह बनाई। कप्तान रूपेश कुमार के नेतृत्व में आईटी विभाग ने वाणिज्य एवं प्रबंधन विभाग को कोई मौका दिए बिना 2-0 से जीत दर्ज की। इस मौके पर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ पीके नायक ने सभी खिलाड़ियों की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि खेल, विद्यार्थियों के शारीरिक और मानसिक विकास के लिए महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि खेल विद्यार्थियों के जीवन में नया ऊर्जा उत्पन्न करता है। वहीं आईसेक्ट विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ मुनीष गोविंद ने बताया कि अबतक अंतर्विभागीय कबड्डी, फुटबॉल और वॉलीबॉल प्रतियोगिताएं आयोजित की जा चुकी है और आने वाले दिनों में क्रिकेट के अलावा अन्य क्षेत्रीय खेलों के लिए प्रतियोगिताएं आयोजित कर विभिन्न खेलों के लिए विश्वविद्यालय की सुसज्जित टीम बनाई जाएगी, जो विश्वविद्यालय स्तरीय प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेंगे। साथ ही विद्यार्थियों को खेल भावना से सभी खेलों को खेलने के लिए डॉ गोविंद ने प्रेरित किया। प्रतियोगिता को सफल बनाने में खेल शिक्षक आदित्य कुमार, डॉ रूद्र नारायण, सुरेश कुमार, मुकेश, उदय रंजन, राजेश रंजन, अमित कुमार, अजय कुमार वर्णवाल, डॉ विनीता कुमारी, रितेश कुमार, प्रभात कुमार, रविकांत कुमार सहित अन्य की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Advertisement

Related posts

उपायुक्त के सप्ताहिक जनता दरबार का हुआ आयोजन, दो दर्जन से अधिक आए मामलें

jharkhandnews24

साहेबगंज के खनन व्यापारी कृष्णा साहा की बेल पर सुनवाई पूरी, ED कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा

jharkhandnews24

मरहबा या मुस्तफा नारों के साथ निकला ईद मिलादुन नबी का जलूस

hansraj

कृष्ण वल्लभ आश्रम में अनुसूचित जाति जिला कमेटी टी की समीक्षा बैठक संपन्न

jharkhandnews24

बैरीसाल में हाथियों ने पहुंचाया नुकसान, चापाकाल और फसल किया बर्बाद

hansraj

दो बाइक सवार आपस में टकराए दो घायल किया गया रेफर।

hansraj

Leave a Comment