May 5, 2024
Jharkhand News24
ब्रेकिंग न्यूज़

जश्न-ए-मिलादुन्नबी को लेकर शहर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, मजिस्ट्रेट व सुरक्षा बलों की हुई तैनाती

Advertisement

जश्न-ए-मिलादुन्नबी को लेकर शहर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, मजिस्ट्रेट व सुरक्षा बलों की हुई तैनाती

संवाददाता-हंसराज चौरसिया

Advertisement

राँची- 9 अक्टूबर 2022 को जश्न-ए-मिलादुन्नबी के अवसर पर जुलूस-ए-ईद मिलादुन्नबी सुबह 9 बजे निकाला जाएगा. रांची के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों से जुलूस निकाला जाएगा जो रिसालदार बाबा का मजार, डोरंडा तक पहुंचेगा. जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर विधि व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था संधारण के लिए उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी, रांची एवं वरीय पुलिस अधीक्षक, रांची द्वारा संयुक्तादेश जारी कर दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है. जबकि जुलूस-ए-ईद मिलादुन्नबी पर शहर को 6 अलग-अलग जोन में बांटकर जोनल मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की गई है. जुलूस के आगे एवं पीछे मजिस्ट्रेट के साथ एवं शहर के कुल 41 स्थानों पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट को प्रतिनियुक्त किया गया है. 9 अक्टूबर को सुबह 7.00 बजे से पर्व के शांति पूर्ण समाप्ति कर दण्डाधिकारियों/पुलिस पदाधिकारियों/पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है.अनुमण्डल दण्डाधिकारी, सदर/बुण्डू तथा पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण एवं पुलिस अधीक्षक, नगर अपने-अपने क्षेत्र में विधि-व्यवस्था के वरीय प्रभार में रहेंगे. जश्न-ए-मिलादुन्नबी के अवसर पर जिला नियंत्रण कक्ष भी स्थापित किया गया है. कंट्रोल रुम में सुबह 7.00 बजे से पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है. पवन कुमार, कार्यपालक दण्डाधिकारी, सदर, रांची नियंत्रण कक्ष के प्रभारी बनाये गये हैं, इनका मोबाइल नंबर 9431334006 है. उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी, रांची एवं वरीय पुलिस अधीक्षक, रांची द्वारा संयुक्तादेश में जिला अग्निशमन पदाधिकारी, रांची को रिसालदार बाबा, कर्बला चौक, रतन पीपी एवं जिला नियंत्रण कक्ष में अग्निशमन वाहन की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया है. सिविल सर्जन रांची को रिसालदार बाबा मजार के पास एवं नियंत्रण कक्ष में एक-एक एम्बुलेंस एवं आवश्यक जीवन रक्षक दवाओं के साथ चिकित्सक दल की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित करने को कहा गया है.

Related posts

भाई ने किया कुल्हाड़ी से बहन की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

jharkhandnews24

झारखंड न्यूज 24 की खबर का असर, जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी ने लिया एक्शन

hansraj

भाषा विवाद बंद को लेकर राँची के फिरायालाल में कोई असर नहीं,जबकि धुर्वा में बंद समर्थक उतरे सड़क पर

hansraj

शरद पवार ने एनसीपी प्रमुख के पद से इस्तीफा दिया, कहा ‘भविष्य की कार्रवाई तय करने के लिए पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की समिति’

hansraj

पलामू सिविल सर्जन 50 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार, बिल भुगतान के लिए मांगी थी घूस

hansraj

सदर विधायक ने रामनवमी और सरहुल जुलूस की अनुमति देने की मांग को लेकर सूबे के मुख्यमंत्री समेत समस्त मंत्रियों और गृह सचिव से मिलकर सौंपा ज्ञापन

hansraj

Leave a Comment