May 16, 2024
Jharkhand News24
जिला

जामताड़ा का रेस्टोरेंट संचालक निकला साइबर ठग, यूपी पुलिस के रिटायर्ड कांस्टेबल को लगाया 55 लाख का चूना

Advertisement

जामताड़ा का रेस्टोरेंट संचालक निकला साइबर ठग, यूपी पुलिस के रिटायर्ड कांस्टेबल को लगाया 55 लाख का चूना

एम – रहमानी जामताड़ा

Advertisement

जामताड़ा : यूपी के बलिया के रहने वाले पीड़ित रिटायर्ड हेड कांस्टेबल ने 55 लाख रुपये की ठगी की प्राथमिकी दर्ज करायी थी. जांच में ठगी के तार जामताड़ा से जुड़े. ठगी के 55 लाख रुपए की निकासी जामताड़ा एवं नारायणपुर के विभिन्न एटीएम से की गई. उत्तर प्रदेश के बलिया के सेवानिवृत्त हेड कांस्टेबल भुवनेश वर्मा के बैंक खाते से पेंशन चालू करवाने के नाम पर 55 लाख रुपये उड़ाने वाले साइबर ठग को यूपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवक जामताड़ा शहर के सुभाष चौक स्थित ओम साईं रेस्टोरेंट का संचालक सोनू मंडल है, जबकि ठगी का मास्टरमाइंड सोनू के भाई द्वारिका मंडल उर्फ पिंटू फरार हो गया. उसने अपना मोबाइल फोन भी बंद कर रखा है. जिस वजह से टेक्निकल सेल को उसका लोकेशन नहीं मिल पा रहा है.
यूपी के आजमगढ़ साइबर क्राइम थाने के इंस्पेक्टर मनोज कुमार सिंह ने बताया कि 2021 में पीड़ित रिटायर्ड हेड कांस्टेबल ने 55 लाख रुपये की ठगी की प्राथमिकी दर्ज करायी थी. जिसके बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गयी. जांच के क्रम में ठगी का तार जामताड़ा तक पहुंचा. ठगी किए गए 55 लाख रुपए की निकासी जामताड़ा एवं नारायणपुर के विभिन्न एटीएम से की गई.लोकेशन के आधार पर जामताड़ा साइबर थाना पुलिस से संपर्क किया गया और जामताड़ा साइबर पुलिस के सहयोग से छापेमारी कर साइबर अपराधी सोनू मंडल को गिरफ्तार किया गया है. जिसे उत्तर प्रदेश पुलिस ट्रांजिट रिमांड पर अपने साथ ले गई. वहीं ठगी का मास्टरमाइंड द्वारिका मंडल उर्फ पिंटू अब भी फरार है. वहीं तीसरा आरोपी रिंगोचिंगों गांव के रामकिशन मंडल को दो दिन पूर्व ही हरियाणा पुलिस ने गिरफ्तार कर रिमांड पर अपने साथ ले गयी है।

Related posts

सभी वार्ड सदस्य ने ली पद व गोपनीयता की शपथ

hansraj

नगर निगम के अभियन्ता द्वारा हुरहुरू धर्मशाला रोड का निरक्षण किया गया

hansraj

बाहरी लोगों को रोजगार देने सहित कई मुद्दों को लेकर विधायक अंबा प्रसाद ने हजारीबाग डीसी व एसपी से की मुलाकात

hansraj

नरेश साह जिला अध्यक्ष कुमार सौरभ जिला प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी बने

hansraj

बरकट्ठा में राजद का विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता मिलन समारोह आयोजित. 2024 में राजद उतारेगी अपना उम्मीदवार

hansraj

गांवों की फिजाओं में गूंजा देशप्रेम का तराना, एनएसएस कार्यकर्ताओं ने रैली निकाल गांवों की मिट्‌टी से भरा अमृत कलश

jharkhandnews24

Leave a Comment