January 20, 2025
Jharkhand News24
जिला

सभी वार्ड सदस्य ने ली पद व गोपनीयता की शपथ

Advertisement

महुडंड पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया,उप मुखिया सहित सभी वार्ड सदस्य ने ली पद व गोपनीयता की शपथ

_उप मुखिया पद के लिए रामबली यादव हुए निर्वाचित_

Advertisement

संवाददाता- मसउद आलम
हुसैनाबाद/पलामू/झारखंड

हुसैनाबाद प्रखंड अंतर्गत सुदूरवर्ती महुडंड पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया मिना देवी उप मुखिया रामबली यादव सहित सभी वार्ड सदस्य ने सरकार के पूर्व निर्धारित समय अनुसार निर्वाचित पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी नंद कुमार राम की अध्यक्षता पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।
इस दौरान उप मुखिया पद के लिए तीन उम्मीदवार रबिंद्र कुमार, रामबली यादव, विष्णु साव ने निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष अपना नामांकन पत्र भरा।
वहीं सत्यापन के दौरान तीनों उम्मीदवार का नामांकन वैध पाया गया उसके बाद चुनाव के प्रकिया अपनाई गई ।
सभी वार्ड सदस्यों ने बारी बारी से उप मुखिया उम्मीदवार के लिए अपना मतदान किया।
मतो के गणना के पश्चात रबिंद्र भुइंया को 02 मत व रामबली यादव के 07 मत एवं विष्णु साव को 01 एक मत प्राप्त हुए वहीं तीन मत रद पाया गया।
इस दौरान रामबली यादव ने 05 मतों के अंतर से उप मुखिया बनने में सफल रहे।
मौके पर निर्वाची पदाधिकारी नंद कुमार राम के द्वारा रामबली यादव को उप मुखिया पद का प्रमाण पत्र दिया गया। उसके पश्चात उप मुखिया के शपथ दिलाई गई।
शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए महुडंड ओपी प्रभारी तुलेश्वर प्रसाद रजक ने अपने दल बल के साथ पंचायत सचिवालय में मुस्तैद रहे।
शपथग्रहण कार्यक्रम के मौके पर पंचायत सचिव उपेंद्र सिंह ग्राम रोजगार सेवक विजय राम, पंचायत समिति सदस्य रमेश राम पंचायत स्वयं सेवक मसउद आलम, उपेंद्र यादव, जितेन्द्र यादव मुखिया पति शिवशंकर यादव पूर्व पंचायत समिति सदस्य दिनेश्वर ठाकुर,राजु कुमार रवि समेत सैकड़ों की संख्या में महिला पुरुष मौजूद थे।

Related posts

हेमंत सोरेन सभी मामलों में नाकाम रहे है:

hansraj

झारखंड प्रदेश अध्यक्ष ओबीसी मोर्चा के अमरदीप यादव के दिशा निर्देश पर प्रतिनिधिमंडल उपस्थित हुए।

hansraj

स्कूली शिक्षा, गृह और वन विभाग में 55 हजार पदों पर होगी नियुक्ति

hansraj

नगर निगम हजारीबाग की स्थाई समिति की बैठक सम्पन्न हुई

jharkhandnews24

मुखिया की जीत पर फुटे पटाखे, निकाला विजय जुलूस

hansraj

शिंदे गुट की जीत, भाजपा नेता राहुल नार्वेकर बने स्पीकर* एजेन्सी सेन्ट्रल डेस्क महाराष्ट्र- उद्धव ठाकरे से बगावत कर मुख्यमंत्री बने एकनाथ शिंदे का पहला शक्ति प्रदर्शन आज हुआ । महाराष्ट्र विधानसभा में नया स्पीकर चुनने के लिए सदस्यों ने आज वोटिंग की बीजेपी गठबंधन के उम्मीदवार राहुल नार्वेकर के पक्ष में 164 वोट पड़े । एसपी के दो विधायकों ने किसी को वोट नहीं किया । एआईएमआईएम ने भी मतदान में हिस्सा नहीं दिया । शिवसेना उम्मीदवार राजन साल्वी को 107 वोट मिले । जीत के लिए राहुल नार्वेकर को 145 वोट चाहिए था । सोमवार को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे बहुमत सिद्ध करेंगे । डिप्टी स्पीकर नरहरि जिरवाल ने स्पीकर पोस्ट के लिए वोटिंग कराया । पहले विपक्ष की मांग पर विधानसभा के भीतर हेडकाउंट किया गया । फिर उस पर वोटिंग हुई । विधानसभा के भीतर भाजपा के विधायकों ने जय भवानी, जय शिवाजी और जयश्री राम के नारे लगाए । स्पीकर चुनाव पर वोटिंग से पहले एनसीपी के जयंत पाटील विधानसभा के बाहर कहा कि अभी चुनाव कराया जा रहा है, लेकिन हम कब से मांग कर रहे थे । अब समझ आया कि क्यों नहीं अब तक इलेक्शन क्यों नहीं हुआ? उद्धव ठाकरे की ओर से सुनील प्रभु और एकनाथ शिंदे की ओर से भारत गोगावाले ने व्हिप जारी किया था । लेकिन मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, यह हम पर लागू नहीं होता । सुबह शिवसेना में मचे घमासान को देखते हुए विधानसभा के भीतर उसका दफ्तर सील कर दिया गया । शिवसेना के स्पीकर कैंडिडेट राजन साल्वी विधान परिषद के उप सभापति निलम गोर्हे के ऑफिस में बैठे ।

hansraj

Leave a Comment