महुडंड पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया,उप मुखिया सहित सभी वार्ड सदस्य ने ली पद व गोपनीयता की शपथ
_उप मुखिया पद के लिए रामबली यादव हुए निर्वाचित_
संवाददाता- मसउद आलम
हुसैनाबाद/पलामू/झारखंड
हुसैनाबाद प्रखंड अंतर्गत सुदूरवर्ती महुडंड पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया मिना देवी उप मुखिया रामबली यादव सहित सभी वार्ड सदस्य ने सरकार के पूर्व निर्धारित समय अनुसार निर्वाचित पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी नंद कुमार राम की अध्यक्षता पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।
इस दौरान उप मुखिया पद के लिए तीन उम्मीदवार रबिंद्र कुमार, रामबली यादव, विष्णु साव ने निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष अपना नामांकन पत्र भरा।
वहीं सत्यापन के दौरान तीनों उम्मीदवार का नामांकन वैध पाया गया उसके बाद चुनाव के प्रकिया अपनाई गई ।
सभी वार्ड सदस्यों ने बारी बारी से उप मुखिया उम्मीदवार के लिए अपना मतदान किया।
मतो के गणना के पश्चात रबिंद्र भुइंया को 02 मत व रामबली यादव के 07 मत एवं विष्णु साव को 01 एक मत प्राप्त हुए वहीं तीन मत रद पाया गया।
इस दौरान रामबली यादव ने 05 मतों के अंतर से उप मुखिया बनने में सफल रहे।
मौके पर निर्वाची पदाधिकारी नंद कुमार राम के द्वारा रामबली यादव को उप मुखिया पद का प्रमाण पत्र दिया गया। उसके पश्चात उप मुखिया के शपथ दिलाई गई।
शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए महुडंड ओपी प्रभारी तुलेश्वर प्रसाद रजक ने अपने दल बल के साथ पंचायत सचिवालय में मुस्तैद रहे।
शपथग्रहण कार्यक्रम के मौके पर पंचायत सचिव उपेंद्र सिंह ग्राम रोजगार सेवक विजय राम, पंचायत समिति सदस्य रमेश राम पंचायत स्वयं सेवक मसउद आलम, उपेंद्र यादव, जितेन्द्र यादव मुखिया पति शिवशंकर यादव पूर्व पंचायत समिति सदस्य दिनेश्वर ठाकुर,राजु कुमार रवि समेत सैकड़ों की संख्या में महिला पुरुष मौजूद थे।