May 3, 2024
Jharkhand News24
जिलाराजनीति

सिद्धु- कान्हू की प्रतिमा पर जेएमएम का झंडा लगाने का भाजपा ने किया विरोध, घंटों चला हंगामा

Advertisement

हूल दिवस के मौकें पर सिद्धु- कान्हू की प्रतिमा पर जेएमएम का झंडा लगाने का भाजपा ने किया विरोध, घंटों चला हंगामा

संवाददाता-हंसराज चौरसिया

Advertisement

जमशेदपुर- हूल दिवस के मौके पर गुरुवार को जमशेदपुर के भुइंयाडीह स्थित सिद्धु-कान्हू के प्रतिमा पर झामुमो के द्वारा झंडा लगाने पर भाजपा कार्यकर्ता में रोश का माहौल है । वही विरोध प्रदर्शन करते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रतिमा के पास धरने पर बैठ गए । इस दौरान भाजपा के जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव के अलावा भाजपा के अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार , भाजपा जिला कमिटी हूल दिवस के मौके पर शहीद सिद्धु-कान्हू के प्रतिमा स्थल पर माल्यार्पण एवं श्रद्धांजलि देने पहुँचे थे । जहां उन्होंने शहीद के प्रतिमा के उपर झामुमो का झंडा लगा पाया । जबकि माल्यार्पण के बाद तमाम भाजपा के कार्यकर्ता प्रतिमा के नीचे ही इसके विरोध मे धरने पर बैठकर प्रदर्शन करते नजर आए । जबकि मौकें पर मौजूद गुंजन यादव ने बताया कि झामुमो के नेतागण शहीद का अपमान कर रहें है। शहीद की प्रतिमा पर किसी पार्टी का झंडा नहीं हो सकता है । वही जैसे ही इसकी सूचना सीतारामडेरा थाना प्रभारी अखिलेश मंडल को दी गई। वैसे ही वे मौके पर पहुंचे और मामले को शांत कराने में जुट गए । इधर, झामुमो के वरिष्ठ नेता सह पूर्व मंत्री दुलाल भुइयां ने अपने कार्यकर्ताओं के तरफ से भाजपाइयों से माफी मांगी और झामुमो के झंडे को नीचे उतरवाया । जिसके बाद भाजपाइयों ने धरना समाप्त किया । दुलाल भुइयां ने कहा कि किसी कार्यकर्ता ने भूलवस वहां पार्टी का झंडा लगा दिया था, जिसे हटा दिया गया है ।

Related posts

सुल्ताना पंचायत के उपमुखिया बने सुबोध कुमार दुबे

hansraj

आजसू पार्टी की अनुषांगिक इकाई अखिल झारखंड पिछड़ा वर्ग महासभा का हुआ पुनर्गठन व विस्तार

jharkhandnews24

विनोबा भावे विश्वविद्यालय में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का हुआ आयोजन

jharkhandnews24

विजय जुलूस के उपरांत हुई दुर्घटना में, असहाय बाप का बना बेटा असहारा

hansraj

भाजपाईयों ने साथ बैठकर सुना 101वीं मन की बात का प्रसारण, बताया राष्ट्रहित के लिए अनिवार्य

hansraj

अवैध कोयला उठाव पर लगातार छापेमारी, थमने का नहीं ले रहा नाम

hansraj

Leave a Comment