May 17, 2024
Jharkhand News24
जिला

विनोबा भावे विश्वविद्यालय में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का हुआ आयोजन

Advertisement

विनोबा भावे विश्वविद्यालय में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का हुआ आयोजन

संवाददाता : हजारीबाग

विनोबा भावे विश्वविद्यालय के सभागार में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का आयोजन बड़े ही भव्य तरीके से किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बीएसएफ के कमांडेंट एवं हजारीबाग सदर प्रखंड की प्रखंड विकास पदाधिकारी गुंजन कुमारी, सदर अंचल के अंचलाधिकारी राजेश कुमार, नेहरू युवा केंद्र के पदाधिकारी, 20 सूत्री के अध्यक्ष उपस्थित हुए। कार्यक्रम में सांसद जयंत सिन्हा की अनुपस्थिति में उनके प्रतिनिधि के रूप में जयंत सिन्हा के निजी सचिव हिमांशु कुमार, बिनोद कुमार बीगन, ज्योति कुमार गुड्डू एवं जयंत सिन्हा के मीडिया प्रभारी अनिल सिन्हा ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। कार्यक्रम की शुरुआत बीएसएफ के ब्रास बैंड ने देशभक्ति के धुन से शुरूआत किया। उनके गीत को सुनकर उपस्थित जन समूह मंत्र मुग्ध हो गए। उपस्थित वक्ताओं ने मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए बताया कि आज देश अपनी आजादी का अमृत महोत्सव काल मना रहा है। इस अमृत काल में देश अपने वीर बलिदानियों के बलिदान को सदा याद रखेगा। हम उनके बलिदान के ऋण से कभी भी मुक्त नहीं हो सकते हैं। आज उनको उचित सम्मान देने का समय है, जिस मिट्टी में हमारे वीर बलिदानी पले, बढ़े और देश की सेवा में अपना सर्वोच्च बलिदान दिया उसे पवित्र मिट्टी को पूरे भारत के गांव से एकत्रित कर दिल्ली भेजा जाएगा। बलिदान देने वालों में हमारे हजारीबाग की पावन धरती ही पीछे नहीं है। यहां से भी उन सभी वीर बलिदानियों के गांव से मिट्टी को कलश में भरकर आज एक जगह एकत्रित किया गया और उसे पवित्र मिट्टी को दिल्ली भेजा जाएगा जहां पर उन वीर बलिदानियों की स्मृति में एक अमृत वाटिका का निर्माण किया जाएगा। इस अवसर पर इस अवसर पर सांसद जयंत सिन्हा के निजी सचिव हिमांशु कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने आजादी के अमृत महोत्सव के तहत बलिदानी वीर वीरांगनाओं को सम्मान देने के लिए मेरी माटी मेरा देश अभियान की शुरुआत की है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य है कि गांव के सामान्य व्यक्ति को देश की माटी के महत्व को बताते हुए देश की माटी से जोड़ना है। इस अभियान के तहत देश के विभिन्न हिस्सों से एकत्रित की गई शहीद के गांव की मिट्टी से देश की राजधानी दिल्ली में उन बलिदानों की याद में एक भव्य वाटिका का निर्माण किया जाएगा। इस महत्वपूर्ण महत्वपूर्ण कार्य के लिए प्रधानमंत्री मोदी को हृदय से धन्यवाद देते हुए कहा कि इस प्रकार का विशाल सोच मोदी सरकार ही कर सकती है किसी अन्य सरकार ने ऐसी पहल कभी नहीं किया। उक्त कार्यक्रम में देश पर बलिदान होने वाले शाहिद के परिजनों को बीएसएफ के कमांडेंट के कर कमल के द्वारा सम्मानित किया गया।

Advertisement

Related posts

आईसेक्ट विश्वविद्यालय में धूमधाम से मनाई गई सरस्वती पूजा

jharkhandnews24

सियारसुली के एक घर में लगी आग, सारा सामान जलकर हुआ खाक

hansraj

हजारीबाग यूथ विंग के द्वारा सावन की तीसरी सोमवारी पर दूध,बेलपत्र का किया वितरण

jharkhandnews24

हजारीबाग रेलवे स्टेशन से गायब हुआ राष्ट्रीय ध्वज, हर्ष अजमेरा ने किया ट्वीट

jharkhandnews24

अरुण साहू ने तूफान क्लब कंडदाग के खिलाड़ियों को भेंट की जर्सी, उज्ज्वल भविष्य का किया कामना

hansraj

हजारीबाग के रामनवमी जुलूस को लेकर गरमाई सियासत, सदर विधायक के मांगों के समर्थन में आए भाजपा दर्जनों विधायक, सदन के बाहर किया जमकर प्रदर्शन

jharkhandnews24

Leave a Comment