हजारीबाग रेलवे स्टेशन से गायब हुआ राष्ट्रीय ध्वज, हर्ष अजमेरा ने किया ट्वीट
हर 3 महीने के उपरांत गायब हो जाता है राष्ट्रीय ध्वज
संबंधित अधिकारियों को तत्काल निलंबित किया जाए : हर्ष अजमेरा
संवाददाता : हजारीबाग
देश का आन बान और शान राष्ट्रीय ध्वज जिसका सामान देश का हर एक नागरिक अपने से बढ़-चढ़कर करता है। पर हजारीबाग के रेलवे स्टेशन के अधिकारियों के द्वारा राष्ट्रीय ध्वज को लेकर लापरवाही की जाती है। ज्ञात होगा कि हजारीबाग रेलवे स्टेशन पर 100 फीट ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज 23 जनवरी 2021 को रेल विभाग के द्वारा लगाया गया था। इस मौके पर स्थानीय संसद, सदर विधायक सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे। इस राष्ट्रीय तिरंगे को फहराने का मकसद शहर तथा ग्रामीण वासियों के बीच देशभक्ति की भावनाओं को जागृत करना था। परंतु अधिकारियों की लापरवाही से हर 3 महीने पर राष्ट्रीय ध्वज गायब हो जाता है। रेलवे स्टेशन से 100 फिट ऊंची राष्ट्रीय ध्वज गायब होने से शहरवासी एवं ग्रामीण वासियों में काफी रोष देखा जा रहा है। रेलवे स्टेशन से राष्ट्रीय ध्वज गायब होना अब जिले वासियों के लिए आम बात हो गई है। इससे पूर्व 3 महीने पहले भी राष्ट्रीय ध्वज अपने निर्धारित स्थान से गायब हुआ था। शहर के युवा समाजसेवी हर्ष अजमेरा ने रेलवे स्टेशन में लगी 100 फीट ऊंची राष्ट्रीय ध्वज गायब को लेकर इसकी शिकायत अपने ट्विटर के माध्यम से रेल मंत्री एवं रेल अधिकारियों को सूचित किया है। इस विषय पर युवा समाजसेवी हर्ष अजमेरा ने कहा कि संबंधित अधिकारियों को तत्काल निलंबित किया जाए। रेलवे स्टेशन से राष्ट्रीय ध्वज गायब होना यह कोई नई बात नहीं है। हर 3 महीने पर राष्ट्रीय ध्वज अपने निर्धारित स्थान से गायब हो जाता है। हजारीबाग रेलवे स्टेशन की यही हालत रही तो आने वाले यात्री हमारे शहर हजारीबाग के प्रति क्या सोचेंगे, उनकी भावना हजारीबाग के प्रति कैसी रहेगी यह एक सोचने का विषय हो गया।