यूनिवर्सिटी लॉ कॉलेज में भारतीय संविधान पर हुई चर्चा
सांसद जयंत सिन्हा ने छात्रों के बीच की परिचर्चा
संवाददाता- कृष्णा कुमार
हज़ारीबाग – मंगलवार को विनोबा भावे विश्वविद्यालय स्थित लॉ कॉलेज में भारतीय संविधान का महत्व पर एक दिवसीय परिचर्चा का आयोजन लॉ कॉलेज के सभागार में किया गया।जिसमें बतौर मुख्यातिथि सह मुख्य वक्ता सांसद जयंत सिन्हा उपस्थित हुए।लॉ कॉलेज के निर्देशक डॉ कौशलेंद्र कुमार ने जयंत सिन्हा को शौल ओढ़ाकर व प्राचार्य जयदीप सन्याल ने मोमेंटो पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया।विषय प्रवेश लॉ कॉलेज के प्राचार्य जयदीप सन्याल ने कराया।मुख्यातिथि सांसद जयंत सिन्हा ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुवे कहा कि भारतीय संविधान का महत्व समझाते हुए लोकतांत्रिक परिदृश्य के बारे में छात्र छात्रों को बतलाया उन्होंने कहा कि मूलभूत संरचना, संविधान के चार स्तंभ के बारे में बतलाया आर्टिकल 14,15,19 और 21 पर विशेष रूप से चर्चा की।मानवाधिकार, मौलिक अधिकार के बारे में छात्रों को संबोधित किया।वही जयंत सिन्हा खुद पाँच बार संविधान संसोधन में उनकी उपस्थिति रही अपने अनुभवों को छात्रों के बीच साझा किया।श्री सिन्हा ने कार्यक्रम के दौरान प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम में छात्र छात्राओं से अपनी बातों को रखा जिसका जवाब सांसद ने दिया।मौके पर लॉ कॉलेज के निर्देशक डॉ कौशलेंद्र कुमार ने कहा कि सांसद जयंत सिन्हा के आगमन पर छात्र छात्राओ को बेहतर सीखने का मौका मिले और छात्र इसको सीखें।वही डॉ सुकल्याण मोइत्रा ने कहा कि भारतीय संविधान की संरचना कैसे तैयार हुआ उसकी भूमिका पर विस्तार पूर्वक बतलाया।मंच संचालन डॉ लक्ष्मी सिंह व धन्यवाद ज्ञापन डॉ सुबोजित चक्रवर्ती ने किया।मौके पर डॉ इंदरजीत कुमार,डॉ सुमन,डॉ भूपेंद्र वर्मा,डॉ चितरंजन किस्पोट्टा,डॉ रश्मि प्रधान,डॉ सिद्धान्त चंद्रा,भैय्या मुकेश कुमार,डॉ निवेदिता श्री,डॉ इमरान अहमद सहित सैकड़ों छात्र छात्रा, कर्मचारी उपस्थित थे।