Advertisement
गौतम कुमार बने भंडरा के थाना प्रभारी
सोनु कुमार की रिपोर्ट
Advertisement
भंडरा(लोहरदगा):-जोबांग के थाना प्रभारी गौतम कुमार का भंडरा थाना हुआ तबादला।नक्सल प्रभवित क्षेत्र जोबांग थाना में अपनी अहम भूमिका निभा कर भंडरा थाना के नये थाना प्रभारी बनाये गए गौतम कुमार ।नक्सल प्रभवित क्षेत्र जोबांग में रहते हुए कई महत्वपूर्ण अभियान में शामिल हुए।कई मामले में कुशल नेतृत्व कर चुके हैं।अब भंडरा थाना का कमान संभालेगे।