नारी गांव के समाजसेवी कूदूस अंसारी के द्वारा खराब पड़े सड़क को कराया मरमति
स्थानीय ग्रामीणों ने कूदूस अंसारी को सर्वप्रथम दिया धन्यवाद
सद्दाम खान रिपोर्टर
किस्को लोहरदगा :- जिले के किस्को प्रखंड क्षेत्र के नवाडीह पंचायत के अंतर्गत नारी गांव के हरिजन मोहल्ला के मुख्य सड़क को समाजसेवी कूदूस अंसारी के द्वारा अपना निजी राशि से खराब एवं जर्जर पडे सड़क को कराया मरमति हरिजन मोहल्ला के मुख्य सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे में सड़क तब्दील हो गया था वही बरसात के दिनों में जलजमाव व कीचड़ हो जाता था जिसे स्थानीय ग्रामीणों व राहगीरों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था इसी को देखते हुए नवाडीह पंचायत के नवनिर्मित मुखिया मीना देवी के पति समाजसेवी कूदूस अंसारी के द्वारा पहल कर जर्जर सड़क पर प्रकाश डालते हुए सर्वप्रथम सड़क को मोरम देकर कराया मरमति इस दौरान स्थानीय ग्रामीणों ने कूदूस अंसारी को प्रशंसा करते हुए बार-बार दिया धन्यवाद इस दौरान स्थानीय ग्रामीणों ने कहा की जो कार्य विभागीय स्तर से नहीं हो पाया था उस कार्य को कूदूस अंसारी के द्वारा कराया गया है जो गांव के ग्रामीणों के लिए वरदान साबित हो रहा है