बॉक्साइट ट्रक दुर्घटना में मृतक ड्राइवर की पत्नी हमीदून खातुन ने की लोहरदगा डीसी से ट्रक परिचालन हेतु नंबर दिलाने की मांग
सद्दाम खान रिपोर्टर
किस्को लोहरदगा :- जिले के किस्को प्रखंड क्षेत्र के नारी गांव के स्थानीय निवासी मृतक कलाम अंसारी की पत्नी हमीदून खातून के 6 बच्चों के साथ में सोमवार को पाखरं हिंडालको माइंस में जाकर बॉक्साइट ट्रक का नंबर नहीं मिलने से सर्वप्रथम जमकर दिनभर धरना प्रदर्शन किया गया जिसके कारण बॉक्साइट ट्रकों का परिचालन नहीं होने से बॉक्साइट ट्रकों का लंबी कतार लग गया था जिसके बाद ट्रक दुर्घटना में मृतक कलाम अंसारी की पत्नी ने हमीदून खातून ने मंगलवार को लोहरदगा डीसी से रूबरू होते हुए लिखित आवेदन देकर ट्रक परिचालन हेतु नंबर की मांग की उल्लेखनीय है की नारी गांव के कलाम अंसारी बॉक्साइट ट्रक का ड्राइवर था जिसका मौत 12 जनवरी 2020 को लोहरदगा बॉक्साइट साइडिंग के काटा घर के पास गाड़ी कांटा करवाने के क्रम में बॉक्साइट ट्रक के चपेट में आने से चालक कलाम अंसारी को मौके पर ही मौत हो गया था जिसके बाद मृतक शव को लेकर कांटा घर के पास मुआवजा लेने हेतु धरना दिए जाने पर हिंडाल्को के अधिकारी पठारी और ऑनर एसोसिएशन पाखरं लोहरदगा ऑनर एसोसिएशन रिचुघूटा ओनर एसोसिएशन और ट्रांसपोर्टर आलिया इंटरप्राइवेट बालाजी इंटरप्राइवेट के साथ गणमान्य लोगों की उपस्थिति में सभी लोगों ने हिंडालको हेड ऑफिस में बैठकर निर्णय लिया गया कि कुछ राशि मृतक के परिवार को दे दिया जाएगा और उसी पैसे से मृतक के परिवार वालों को जीविका के लिए एक ट्रक खरीद दिया जाएगा और उस ट्रक को चलाने वाले मृतक के परिजन को बॉक्साइट ट्रक का नंबर भी देने का आश्वासन दिया गया था परंतु विगत 8 महीना से नंबर के लिए हिंडालको व ऑनर एसोसिएशन का चक्कर काटते काटते पीड़ित परिवार परेशान हो चुके हैं इधर पीड़ित परिवार के विधवा महिला हमीदून खातून का कहना है कि गाड़ी का कर्जा व टैक्स मजदूरी करके भरना पड़ रहा है घर के सभी बच्चे अभी छोटे हैं घर में कमाने वाला कोई व्यक्ति नहीं है घर का आर्थिक स्थिति भी दिन प्रतिदिन बिगड़ता जा रहा है आगे विधवा महिला का कहना है कि हिंडालको कंपनी सिर्फ अपना कमाई पर ध्यान देता है मजदूर व गरीबों का कोई ध्यान नहीं देता है जिसे पीड़ित परिवारों में काफी चिंता देखने को मिल रहा है विधवा महिला हिंडालको कंपनी से बार बार बॉक्साइट ट्रक का नंबर मांग रही है ताकि घर परिवारों का पालन पोषण हो सके
सद्दाम खान रिपोर्टर
किस्को लोहरदगा :- जिले के किस्को प्रखंड क्षेत्र के नारी गांव के स्थानीय निवासी मृतक कलाम अंसारी की पत्नी हमीदून खातून के 6 बच्चों के साथ में सोमवार को पाखरं हिंडालको माइंस में जाकर बॉक्साइट ट्रक का नंबर नहीं मिलने से सर्वप्रथम जमकर दिनभर धरना प्रदर्शन किया गया जिसके कारण बॉक्साइट ट्रकों का परिचालन नहीं होने से बॉक्साइट ट्रकों का लंबी कतार लग गया था जिसके बाद ट्रक दुर्घटना में मृतक कलाम अंसारी की पत्नी ने हमीदून खातून ने मंगलवार को लोहरदगा डीसी से रूबरू होते हुए लिखित आवेदन देकर ट्रक परिचालन हेतु नंबर की मांग की उल्लेखनीय है की नारी गांव के कलाम अंसारी बॉक्साइट ट्रक का ड्राइवर था जिसका मौत 12 जनवरी 2020 को लोहरदगा बॉक्साइट साइडिंग के काटा घर के पास गाड़ी कांटा करवाने के क्रम में बॉक्साइट ट्रक के चपेट में आने से चालक कलाम अंसारी को मौके पर ही मौत हो गया था जिसके बाद मृतक शव को लेकर कांटा घर के पास मुआवजा लेने हेतु धरना दिए जाने पर हिंडाल्को के अधिकारी पठारी और ऑनर एसोसिएशन पाखरं लोहरदगा ऑनर एसोसिएशन रिचुघूटा ओनर एसोसिएशन और ट्रांसपोर्टर आलिया इंटरप्राइवेट बालाजी इंटरप्राइवेट के साथ गणमान्य लोगों की उपस्थिति में सभी लोगों ने हिंडालको हेड ऑफिस में बैठकर निर्णय लिया गया कि कुछ राशि मृतक के परिवार को दे दिया जाएगा और उसी पैसे से मृतक के परिवार वालों को जीविका के लिए एक ट्रक खरीद दिया जाएगा और उस ट्रक को चलाने वाले मृतक के परिजन को बॉक्साइट ट्रक का नंबर भी देने का आश्वासन दिया गया था परंतु विगत 8 महीना से नंबर के लिए हिंडालको व ऑनर एसोसिएशन का चक्कर काटते काटते पीड़ित परिवार परेशान हो चुके हैं इधर पीड़ित परिवार के विधवा महिला हमीदून खातून का कहना है कि गाड़ी का कर्जा व टैक्स मजदूरी करके भरना पड़ रहा है घर के सभी बच्चे अभी छोटे हैं घर में कमाने वाला कोई व्यक्ति नहीं है घर का आर्थिक स्थिति भी दिन प्रतिदिन बिगड़ता जा रहा है आगे विधवा महिला का कहना है कि हिंडालको कंपनी सिर्फ अपना कमाई पर ध्यान देता है मजदूर व गरीबों का कोई ध्यान नहीं देता है जिसे पीड़ित परिवारों में काफी चिंता देखने को मिल रहा है विधवा महिला हिंडालको कंपनी से बार बार बॉक्साइट ट्रक का नंबर मांग रही है ताकि घर परिवारों का पालन पोषण हो सके