December 4, 2024
Jharkhand News24
जिला

रामप्रसाद चंद्रभान सरस्वती विद्या मंदिर की स्कूल बस हुई दुर्घटनाग्रस्त , दर्जनों बच्चे घायल

Advertisement

रामप्रसाद चंद्रभान सरस्वती विद्या मंदिर की स्कूल बस हुई दुर्घटनाग्रस्त , दर्जनों बच्चे घायल

• बड़ी दुर्घटना टली, स्कूल बस में सवार 70 बच्चे भगवान भरोसे बचे

Advertisement

• बस में सवार कुछ बच्चों को हल्की फुल्की चोट लगी

• स्कूल बस के रखरखाव के विरोध में अभिभावकों का हंगामा

• जिला परिवहन विभाग की लापरवाही हुई उजागर

प्रिंस वर्मा, रामगढ़

 रामगढ़ बाजार उत्पादन समिति के निकट स्थित श्री रामप्रसाद चंद्रभान सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल बस  जेएच 02 एच 6874 शुक्रवार के अहले सुबह 8:00 बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है। बस में लगभग 70 बच्चे खचाखच भरे हुए थे। लेकिन भगवान भरोसे बच्चों को नुकसान नहीं हुआ है। हल्की-फुल्की चोट लगे हैं। दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों एवं बच्चों के अभिभावकों ने जमकर हंगामा मचाया है। रामगढ़ पुलिस पहुंचकर मामले को शांत कराया है। इस दौरान रामगढ़ बोकारो मार्ग स्कूल के समक्ष जाम भी हो गया था। जिसे पुलिस ने बाद में हटवाया है। जानकारी के अनुसार रामप्रसाद चंद्रभान सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल बस सुबह-सुबह बच्चों को लेकर स्कूल के लिए निकला। सुबह 8:00 बजे के लगभग स्कूल बस जिला समाहरणालय के निकट एकाएक दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दुर्घटना के दौरान स्कूल बस में 70 बच्चे भरे हुए थे। यह तो भगवान का शुक्र है कि किसी बच्चे को गंभीर चोटें नहीं लगी। हालांकि कुछ बच्चों को दुर्घटना के कारण चोटें लगी हैं। दुर्घटना की खबर मिलते ही बच्चों के अभिभावक तत्काल स्कूल पहुंच गए। दुर्घटनाग्रस्त बस को देख कर अभिभावक आग बबूला हो गए। अभिभावकों ने बताया कि स्कूल बस का हालत काफी खस्ता है। स्कूल बस चलने लायक की स्थिति में नहीं है।फिर भी उनसे बच्चों को ढोया जा रहा है।जिला परिवहन विभाग इस पर ध्यान नहीं दे रहा है। जिसके कारण बच्चों की जिंदगी खतरे में पड़ गई है। अभिभावकों ने कहा है कि स्कूल बस को तत्काल मरम्मत कराया जाए। जिला प्रशासन ऐसे सभी स्कूल बसों को बिना मरम्मत कराए चलने का अनुमति नहीं दे।ताकि आने वाले समय में फिर कोई स्कूल बस दुर्घटनाग्रस्त ना हो जाए।अभिभावकों ने बताया कि सरस्वती विद्या मंदिर के बस के दुर्घटनाग्रस्त होने के पीछे उसका पति टूटना बताया गया है। बस के तेज गति से चलने और पत्ती टूटने के कारण दुर्घटना घटी है। दुर्घटना के बाद स्कूल पहुंचे अभिभावकों ने स्कूल के बाहर जमकर बवाल मचाते हुए सड़क जाम कर दिया। वही स्कूल के बाहर बवाल होता देख प्रबंधन ने रामगढ़ थाना पुलिस को सूचना दिया रामगढ़ पुलिस स्कूल पहुंचकर मामले को शांत कराया इस दौरान भी काफी विरोध प्रदर्शन हुआ।

शहर में खटारा बसों पर बच्चों को भेड़ बकरियों जैसे भरकर ले जाया जा रहा है स्कूल

रामगढ़ जिला के निजी स्कूलों में मनमौजी और प्रबंधन की लापरवाही शुक्रवार की सुबह देखने को मिली है। रामप्रसाद चंद्रभान सरस्वती विद्या मंदिर के खटारा स्कूल बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। दुर्घटना के समय स्कूल बस में 70 बच्चे भरे हुए थे। जिला परिवहन विभाग की लापरवाही यहां पर उजागर हुई है। जिला के लगभग स्कूलों के बस रखरखाव के अभाव में खटारा हो गए हैं। हालांकि कुछ स्कूल में नए बस खरीदे गए हैं। वैसे ही स्कूल बच्चों के फीस में अप्रत्याशित वृद्धि कर दिया है। यह सब देखना जिला परिवहन विभाग का कार्य होता है। लेकिन जिला परिवहन विभाग स्कूल बसों की क्यों नहीं जांच कर कार्रवाई कर रही है। यह प्रश्न अब लोग करने लगे हैं। जिला प्रशासन से स्कूली बच्चों के अभिभावक अब स्कूल बस के रखरखाव को अच्छा करने की मांग करने लगे हैं।

 

Related posts

मिर्जा चौकि में मानवाधिकार एनजीओ की ओर से की गई बैठक

hansraj

आयुष विभाग हजारीबाग के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पूरे जोश और उत्साह के साथ मनाया गया

jharkhandnews24

भीम आर्मी बरही प्रखंड अध्यक्ष लक्ष्मण राव ने 1932 खतियान लागू करने तथा ओबीसी आरक्षण को बढ़ाकर 27 प्रतिशत करने के फैसले का किया स्वागत

hansraj

पंचायत स्वयंसेवकों के कार्य को पंचायत सेवक और रोजगार सेवक को दिए जाने पर स्वयंसेवक हुए आक्रोशित

jharkhandnews24

हजारीबाग निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 32 स्थित खिरगांव में विधायक मनीष जायसवाल ने दिया पीसीसी पथ का सौगात

jharkhandnews24

हमारा प्रयास हमारे खिलाड़ी राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाकर देश का नाम करें रोशन : जयंत सिन्हा

hansraj

Leave a Comment