थाना प्रभारी विद्या शंकर की पदस्थापना से क्षेत्र में शांति व्यवस्था सुदृढ होगा : पवन दांगी
समाजसेवी पवन दांगी एवं चित्रगुप्त महतो ने रजरप्पा के नए थाना प्रभारी विद्याशंकर का किया स्वागत
प्रिंस वर्मा, रामगढ़
समाजसेवी पवन कुमार दांगी एवं झारखंड मुक्ति मोर्चा के रामगढ़ जिला उपाध्यक्ष चित्रगुप्त महतो ने गुरुवार को रजरप्पा के नए पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी विद्याशंकर से उनके कार्यालय कक्ष पहुंचकर शिष्टाचार मुलाकात की। इस दौरान समाजसेवी पवन दांगी के नेतृत्व में गुलाब का फूल देकर नए थाना प्रभारी का स्वागत किया गया और उन्हें मिठाई खिलाकर बधाई दी गई। इस दौरान समाजसेवी पवन दांगी एवं झारखंड मुक्ति मोर्चा के रामगढ़ जिला उपाध्यक्ष चित्रगुप्त महतो ने कहा कि रजरप्पा में पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी के रूप में विद्या शंकर की पदस्थापना होने से निश्चित ही क्षेत्र में शांति व्यवस्था सुदृढ़ होगा और पुलिस क्षेत्र के लोगों के साथ बेहतर समन्वय स्थापित कर अपराधिक गतिविधियों को रोकने में बेहतर कार्य करेगी।